अमरोहा: बरात चढ़ने के बाद बच्चों ने लूट लिया दूल्हे के नोटों का हार, जानिए मामला

अमरोहा: बरात चढ़ने के बाद बच्चों ने लूट लिया दूल्हे के नोटों का हार, जानिए मामला

हसनपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव में बरात चढ़त के बाद बच्चों ने दूल्हे की नोटों का हार लूट लिया। दुल्हन के पिता ने कोतवाली में आठ बच्चों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

क्षेत्र के गांव डगरौली निवासी नंदकिशोर की बेटी अंजलि की बरात सोमवार को जनपद संभल में बहजोई थाना क्षेत्र के गांव कनैटा से आई थी। गांव में बरात चढ़त के बाद जब दूल्हा दुल्हन के घर पहुंचा तो गांव के ही बच्चों ने दूल्हे का नोटों का हार लूट लिया। इस पर विवाद हो गया, लेकिन गांव के कुछ व्यक्तियों ने मामला रफा दफा करा दिया। मंगलवार सुबह नंदकिशोर कोतवाली पहुंचे और आरोपी आठ बच्चों के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। अपराध निरीक्षक बालेंद्र यादव ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।