Bahraich News : प्रियांशु के परिजनों से 14 को मिलेगा सपा का प्रतिनिधि मंडल 

Bahraich News : प्रियांशु के परिजनों से 14 को मिलेगा सपा का प्रतिनिधि मंडल 

बहराइच, अमृत विचार। पयागपुर नगर पंचायत निवासी आईएएस प्री उत्तीर्ण अभ्यर्थी की तीन दिन पूर्व गलत इलाज के चलते मौत हो गई थी। जिस पर जमकर बवाल हुआ था। सीएचसी अधीक्षक हटा दिए गए थे। इस मामले में सपा का प्रतिनिधि मंडल 14 नवंबर को परिवार से मिलेगा।

पयागपुर नगर पंचायत निवासी प्रियांशु उर्फ अंकित जायसवाल (21) आईएएस की तैयारी कर रहा था। उसका नाम प्री में आ गया था। दीवाली के मौके पर अंकित अपने घर आया था। तबियत खराब होने पर सीएचसी में परिवार के लोगों ने दिखाया। परिवार के लोगों ने अधीक्षक पर गलत इलाज का आरोप लगाया था। इसे गंभीरता से लेते हुए सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर थानेदार को हटा दिया है हालांकि, इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच चल रही है। अब इस मामले में सपा पार्टी सामने आई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर 14 नवंबर को पांच सदस्यीय टीम मृतक के घर पहुंच कर जानकारी हासिल करेगी। प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने बताया कि टीम में जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव, पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, विधायक कैसरगंज आनंद कुमार यादव, पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव और पूर्व विधायक केके ओझा शामिल हैंञ

यह भी पढ़ें- Land disputes : जमीन के विवाद में परिवार पर जानलेवा हमला, पांच जख्मी पिता-पुत्र की हालत नाजुक