कासगंज: एचटी लाइन की चपेट में आकर युवक झुलसा, मौत

कासगंज: एचटी लाइन की चपेट में आकर युवक झुलसा, मौत
अस्पताल में युवक को लेकर पहुंचे परिजन(फोटो)

कासगंज, अमृत विचार। शहर के अशेाक नगर में मकान के लेंटर डालने के कार्य में लगा युवक एचटी लाइन की चपेट में आ गया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हादसे में मौत मुकेश (30) पुत्र रघुवीर निवासी ग्रामवासी थाना गंजडुंडवारा की हुई। वह मंगलवार की सुबह 9: 30 बजे शहर के अशोक नगर निवासी कमल सोलंकी के मकान की दूसरी मंजिल पर लेंटर डालने का कार्य कर रहा था। उसी समय मुकेश पास से गुजर रही एचटी लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया।

उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ठेकेदार शेर सिंह निवासी रेखपुर ने मृतक मुकेश के परिजनों को हादसे की सूचना दी। जानकारी पर परिजन भी पहुंच गए। सूचना पुलिस को हुई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बालिका के सिर से उठा पिता का साया
मृतक मुकेश निवासी ग्रामवासी थाना गंजडुंडवारा के बहनोई सुरजीत ने बताया मुकेश की एक बेटी छह वर्ष की है। उसकी मौत से उसके सिर से पिता का साया उठ गया। उसकी पत्नी नीलम का रो-रो कर बुरा हाल था।

यह भी पढ़ें- कासगंज: चार मौतों का जिम्मेदार कौन? सेफ्टी इंजीनियर या NHAI की अनदेखी!

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला