बदायूं: प्रेमी ने फांसी लगाई फांसी...खबर सुनते ही प्रेमिका ने भी दी जान

पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव, कुछ देर के बाद किशोरी की मौत की आई सूचना

बदायूं: प्रेमी ने फांसी लगाई फांसी...खबर सुनते ही प्रेमिका ने भी दी जान

उसावां, अमृत विचार। थाना उसावां क्षेत्र के एक गांव के पास जंगल में युवक का शव फंदे पर लटका मिला। उसकी मौत की खबर गांव में रहने वाली उसकी नाबालिग प्रेमिका को हुई तो उसने भी फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर सीओ दातागंज मौके पर पहुंचे। किशोरी के परिजनों ने उसके खेत से लौटते समय जमीन पर गिरने से मौत की बात कही। प्रेम प्रसंग की बात को नकारा है। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। युवक और किशोरी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उसावां क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का अपने गांव निवासी किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार शाम वह पास के गांव वमनपुरा में आयोजित शादी समारोह में दावत खाने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की थी लेकिन पता नहीं चला। सोमवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे गांव के पास खेत में पेड़ पर युवक का शव लटका मिला। युवक के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। युवक की मौत की सूचना गांव में फैल गई। युवक की प्रेमिका को पता चला तो वह परेशान हो गई। वह अपने घर पर कमरे में गई। फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर के बाद उसके परिजनों ने देखा तो चीख पुकार मच गई। एक ही गांव में युवक और किशोरी के फंदा लगाने की सूचना मिलने पर सीओ दातागंज केके तिवारी और प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह मौके पर पहुंचे।

परिजनों ने प्रेम प्रसंग से किया इन्कार
पुलिस ने दोनों के परिजनों से पूछताछ की। दोनों के परिजनों ने प्रेम प्रसंग की बात से इन्कार कर दिया है। किशोरी के परिजनों ने बताया कि किशोरी खेत पर बाजरा काटकर वापस लौट रही थी। वह रास्ते में गिरकर बेसुध हो गई थी। उसे अस्पताल ले गए थे। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई है। किशोरी के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। जिसका मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। 

मंगलवार को होगा किशोरी का पोस्टमार्टम
प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह तोमर ने बताया कि युवक की मौत हुई थी। कुछ देर के बाद किशोरी की मौत हो गई। उसके परिजनों ने बताया कि वह बाजरा काटकर लौट रही थी। रास्ते में गिरने से उसकी मौत हुई है। युवक के शव का पोस्टमार्टम हो गया है। जिसमें हैंगिंग से मौत की बात सामने आई है। किशोरी के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें - बदायूं : विधवा को भी नसीब नहीं शौचालय, शौच से लौटते समय टूट गए दोनों पैर

ताजा समाचार

Prayagraj News : वकील की मौत पर एक करोड़ का मुआवजा, परिवार को शस्त्र लाइसेंस मांग 
अमित शाह बोले- महाराष्ट्र की जनता ने संविधान के फर्जी शुभचिंतकों की दुकानें बंद करा दीं
पाकिस्तान ने गुरु नानक की 555वीं जयंती के अवसर पर जारी किया विशेष स्मारक सिक्का
बाराबंकी: डॉ. अंबेडकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा सतरिख नाका, मंत्री सुरेश राही ने किया ऐलान
Kanpur Dehat: आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने पर हंगामे का प्रयास, गांव में पुलिस तैनात, क्षतिग्रस्त प्रतिमा की कराई गई मरम्मत
बाराबंकी: दरोगा ने Whatsapp Group पर की अश्लील चैट, किसान यूनियन की महिला नेताओं ने की शिकायत