लखीमपुर खीरी: प्रयागराज में छात्रों के समर्थन में उतरी सछास, जमकर किया प्रदर्शन...सौंपा ज्ञापन

लखीमपुर खीरी: प्रयागराज में छात्रों के समर्थन में उतरी सछास, जमकर किया प्रदर्शन...सौंपा ज्ञापन

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा अलग-अलग तिथियों में दो दिन कराए जाने के विरोध में प्रयागराज में आंदोलनरत छात्र-छात्राओं के समर्थन में समाजवादी छात्र सभा उतर आई है। गुरुवार को सछास के जिलाध्यक्ष प्रवीण यादव ने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ तहसील सदर में प्रदर्शन किया और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। 

समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष प्रवीण यादव के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए तहसील सदर पहुंचे। जहां प्रदर्शन कर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष प्रवीण यादव ने कहा कि पीसीएस-2024 व आरओ-एआरओ परीक्षा अलग-अलग दो दिनों में कराए जाने से प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए इस परीक्षा को एक दिन व एक ही पाली में कराई जाए। इसके बाद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। 

ज्ञापन में समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा को एक दिन व एक पाली में आयोजित करने, नॉर्मलाइजेशन को रद्द किए जाने की मांग की है। इस दौरान सुधाकर लाला, प्रशांत लाला, अभिनव यादव, नरेंद्र वर्मा, लवप्रीत सिंह,  शुभम यादव, अनुज गुप्ता, आकाश यादव, ज्ञान प्रकाश यादव, विपिन मिश्रा अक्षय कश्यप दीपक कनौजिया, उज्जवल श्रीवास्तव, अभिषेक, राहुल सिंह, पंकज मिश्रा, अमन श्रीवास्तव, आकाश अवस्थी आदि रहे।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: महिला लेखपाल को कार से कुचलने की कोशिश, रिपोर्ट दर्ज