Fatehpur News : वकीलों की हड़ताल खत्म, एसडीएम से वार्ता कर बनी बात

Fatehpur News : वकीलों की हड़ताल खत्म, एसडीएम से वार्ता कर बनी बात

बाराबंकी, अमृत विचार : अधिवक्ताओं की 12 दिन से कलम बन्द चली आ रही हडताल खत्म हो गई। उपजिलाधिकारी से अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि मण्डल की वार्ता के क्रम में वकीलों की एक आमसभा की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें सर्वसम्मति से मंगलवार को रजिस्ट्री दफ्तर और राजस्व न्यायालयों की चल रही कलम बन्द हडताल को वापस लिया गया। बता दें कि विगत 12 दिनों से उपनिबन्धक कार्यालय को बाईपास मार्ग पर स्थिति एक कूड़े के ढेर के स्थान पर बनाने का प्रस्ताव शासन द्वारा किया गया था।

जिसको लेकर जैसे ही मौके पर जेसीबी द्वारा खुदाई का काम शुरू हुआ तो अधिवक्ताओं ने कलम बन्द हडताल करके धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा हडताल खत्म करने के लिए प्रयास शुरू किये गये। इन्हीं प्रयासों के क्रम में सोमवार को एसडीएम राजेश कुमार विश्वकर्मा ने अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि मण्डल से इस सम्बन्ध में वार्ता करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया। प्रतिनिधि मण्डल में बार संघ अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम, पूर्व अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा, इन्द्रेश शुक्ला, उपाध्यक्ष राजीव नयन तिवारी, महामंत्री संजय कुमार सिंह नम्बरदार, संयुक्त मंत्री सतीश वर्मा और ओम प्रकाश यादव शामिल थे। एसडीएम ने वार्ता के दौरान कहा कि जिलाधिकारी से इस सम्बन्ध में वार्ता हुई थी। प्रस्तावित स्थल पर अधिवक्ताओं और दस्तावेज नवीसों के बैठने का पर्याप्त स्थान नहीं है। इस कारण निर्माण कार्य अधिवक्ताओं की मांग पर रोक दिया गया है। जल्द ही पुराने तहसील परिसर में बने उपनिबन्धक कार्यालय का निरीक्षण कर और समुचित स्थान का प्रबन्ध कराया जायेगा। साथ ही उन्होंने अधिवक्ताओं की मांग पूरी होने के बाद काम पर वापस आने का आग्रह किया।

जिस पर आनन-फानन में अधिवक्ताओं ने बार सभागार में आपात आमसभा की बैठक बुलाई और सर्वसम्मति से कलम बन्द हड़ताल वापस लिये जाने का निर्णय लिया गया। मंगलवार से सभी राजस्व न्यायालय और कार्यालय सुचारू रूप से चलेंगे। इस मौके पर राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, अलीउद्दीन शेख, अनीक अहमद, अवधेश श्रीवास्तव, रानू मिश्रा, नफीस अहमद, राकेश श्रीवास्तव, बंशीधर वर्मा, रघुवर दयाल गौतम, रमेशचन्द्र रावत, अनीत कुमार रावत, नियाज वारिस सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- Bahraich News : निरीक्षण में बंद मिला सहकारी समिति, डीएम ने जताई नाराजगी

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला