लखीमपुर खीरी: रोहित हत्याकांड...प्रशासन की मौजूदगी में हुआ शव का अंतिम संस्कार

पोस्टमार्टम के बाद रविवार की रात घर पहुंचा था शव

लखीमपुर खीरी: रोहित हत्याकांड...प्रशासन की मौजूदगी में हुआ शव का अंतिम संस्कार

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के गांव टेकी कुंडा निवासी दस वर्षीय रोहित का शव पोस्टमार्टम के बाद रविवार की शाम गांव पहुंचा। शव का सोमवार को पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में परिवार वालों ने अंतिम संस्कार कर दिया।
 
गांव टेकी कुंडा निवासी रोहित (10)  पुत्र मुन्नालाल की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने उसका शव गन्ने के खेत में छिपा दिया था। तीसरे दिन गांव के किनारे एक गन्ने के खेत में उसकी चप्पल बरामद हुई थी। पास में ही खून पड़ा मिला था, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला था। चौथे दिन रोहित का शव दूसरे गन्ने के खेत से बरामद हुआ था। पुलिस ने परिवार वालों को किसी तरह से समझा बुझाकर शव पोस्टमार्टम को भेजा था। रविवार की शाम परिजन शव घर ला रहे थे। घटना से नाराज ग्रामीणों ने टेकीकुंड़ा अकठी मार्ग जाम कर दिया था। विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी, सीओ प्रीतम पाल सिंह तहसीलदार आदित्य विशाल के समझाने के बाद रात ग्रामीण व परिजन घर पहुंचे। मृतक के पिता मुन्ना लाल बेंगलुरु में मजदूरी करने गए थे। परिवार वालों ने उनके आने के बाद शव दफनाने की बात कही। सोमवार दोपहर जब मृतक के पिता मुन्ना लाल गांव पहुंचे तो एसडीएम राजेश कुमार, सीओ प्रीतम पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा, खमरिया प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय, ईसानगर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार की उपस्थिति में परिजनों ने शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। सीओ प्रीतम पाल सिंह ने बताया परिजनों ने शांति पूर्वक शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया मामले में हत्या की धाराओं में रिपोर्ट अल्टर कर दी गई है। विवेचना चल रही है।

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला