Bahraich News : निरीक्षण में बंद मिला सहकारी समिति, डीएम ने जताई नाराजगी

Bahraich News : निरीक्षण में बंद मिला सहकारी समिति, डीएम ने जताई नाराजगी

बहराइच, अमृत विचार। जिले में संचालित धान क्रय केंद्रों में व्यवस्था का जायजा लेने सोमवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी पहुंची। उन्होंने कृषि उत्पादन मण्डी समिति में खाद्य एवं रसद विभाग के 4 धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया। केन्द्रों पर धान खरीद के लिए जरूरी संसाधनों, बोरों की उपलब्धता, धान की आवक, भुगतान और किसानों की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस जिलाधिकारी ने धान क्रय केंद्र सहकारी समिति रिसिया बंद मिलने पर नाराजगी जताई।

धान क्रय केन्द्र प्रथम एवं द्वितीय के निरीक्षण के दौरान क्रय केन्द्र प्रभारी क्षेत्रीय विपणन अधिकारी रोहित वर्मा ने जिलाधिकारी को बताया कि प्रथम धान क्रय केन्द्र पर लक्ष्य 2500 कुण्टल के सापेक्ष अब तक 4 किसानों से 215.80 कुण्टल धान की खरीद की गई है। जिसमें से 2 किसानों को उपज का भुगतान कर दिया गया है। जबकि द्वितीय क्रय केन्द्र पर लक्ष्य 2400 क्विंटल के सापेक्ष अब तक 3 किसानों से 160 क्विटंल धान की खरीद कर शत-प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है। केन्द्र प्रभारी क्षेत्रीय विपणन अधिकारी रोहित वर्मा ने बताया कि क्रय केन्द्र पर किसानों के लिए बैठने, पेयजल आदि की पूरी व्यवस्था है, साथ ही धान खरीद के लिए सभी आवश्यक उपकरण और बोरे पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। जिलाधिकारी ने सिसई सलोन से आये किसान शिव कुमार के उपज की अपने सामने तौल करायी। धान क्रय केन्द्र तृतीय के निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी विपणन निरीक्षक नन्द कुमार ने बताया कि लक्ष्य 2400 कुण्टल के सापेक्ष अब तक 2 किसानों से 114.00 कुण्टल धान की खरीद कर शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। जबकि चतुर्थ क्रय केन्द्र के निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी विपणन निरीक्षक शिवम पाण्डेय ने बताया कि लक्ष्य 2100 कुण्टल के सापेक्ष अब तक 4 किसानों से 270.80 कुण्टल धान की खरीद कर 3 किसानों को उपज का भुगतान किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने क्रय केन्द्रों पर मौजूद किसानों से धान फसल की पैदावार तथा रबी सीजन में उर्वरक की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। 

डीएम मोनिका रानी ने क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र के किसानों के साथ निरन्तर सम्पर्क बनाये रखें ताकि अधिक से अधिक धान की खरीद की जा सके। कृषि उत्पादन मण्डी समिति के निरीक्षण के बाद डीएम ने इफको उर्वरक बिक्री केन्द्र रिसिया सहकारी क्रय-विक्रय समिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहकारी क्रय-विक्रय समिति के बन्द पाये जाने पर डीएम ने तत्काल मोबाइल पर एआर एआर कोऑपरेटिव से समिति के बन्द होने के बारे में जानकारी मांगी। एआर को-आपरेटिव ने बताया कि सहकारिता सचिवों की हड़ताल के कारण समिति बन्द है। इस स्थिति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सहकारी समितियों का निरीक्षण कर उर्वरकों का सुगमतापूर्वक किसानों की मांग/आवश्यकता के अनुरूप वितरण सुनिश्चित करायें।

यह भी पढ़ें- Sultanpur News : पंचायत की बैठक के बाद पूर्व प्रमुख व बीडीओ की तीखी नोकझोंक

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला