Kanpur: सीएम योगी करेंगे रोड शो, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सम्मेलन में भरेंगे हुंकार, कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार

ग्वालटोली चौराहे पर होगी डिप्टी सीएम की जनसभा, भाजपा पदाधिकारियों ने की तैयारी

Kanpur: सीएम योगी करेंगे रोड शो, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सम्मेलन में भरेंगे हुंकार, कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ उपचुनाव को भाजपा के पक्ष में करने को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शहर आएंगे। वह 13 नवंबर को ग्वालटोली चौराहे पर आयोजित विशाल सामाजिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में जनसंपर्क भी करेंगे। चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में एक बार फिर से सीएम योगी आदित्यनाथ शहर आ सकते हैं। 16 या 17 नवंबर को वह भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करेंगे। भाजपा पदाधिकारियों ने उनका कार्यक्रम मांगा है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा को लेकर सोमवार को भाजपा पदाधिकारी पूरा दिन तैयारी में जुटे रहे। प्रदेश महामंत्री व एमएलसी अनूप गुप्ता और जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। 

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में ग्वालटोली चौराहे पर सम्मेलन के बाद ग्वालटोली बाजार एवं ग्वालटोली अहिराना में सामाजिक वर्ग के कार्यकर्ताओं के संग जनसंपर्क करेंगे। सुबह 10 बजे भाजपा उत्तर प्रदेश के महामंत्री कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता ने जिला अध्यक्ष दीपू पांडे  पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील बजाज क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, सत्येंद्र मिश्रा, प्रमोद अग्रहरी, चुन्नीगंज मंडल अध्यक्ष करण यादव के साथ प्रस्तावित सामाजिक सम्मेलन एवं जनसंपर्क स्थान एवं मार्ग का निरीक्षण किया।

कानपुर (17)

इसके बाद दोपहर रॉयल पैराडाइज जीटी रोड होटल में सामाजिक वर्ग के प्रमुख नेताओं के साथ प्रकाश पाल और अनूप गुप्ता ने चुनाव संयोजक विधायक राहुल बच्चा सोनकर, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. वीना आर्य के साथ बैठक की। इस दौरान सामाजिक सम्मेलन को लेकर टोलियां बनाई और सामाजिक वर्ग के लोगों को सम्मेलन में लाने की जिम्मेदारी सौंपी।
 
भगवा रंग में रंगेगा ग्वालटोली

जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि ग्वालटोली चौराहे से लेकर सब्जी मंडी एवं ग्वालटोली अहिराना तक जनसंपर्क मार्ग को भगवा में किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के झंडों से सारे इलाके को पाटने की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम मांगा गया है। 16 या 17 को वह शहर आकर भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में रोडशो कर सकते हैं। हालांकि, अभी यह फाइनल नहीं है, जैसा होगा आपको बताया जायेगा। - अनूप गुप्ता, प्रदेश महामंत्री व  कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रभारी, भाजपा

यह भी पढ़ें- Kanpur: अकाउंट बेस्ड नहीं बल्कि आधार से होगा पेंशन भुगतान, पेंशनरों को बैंक खाते एनपीसीआई प्रक्रिया से पूर्ण कराना होगा अनिवार्य

 

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला