Unnao में प्रदूषण को लेकर मनमानी पड़ी भारी...क्षेत्रीय अधिकारी निलंबित

स्लाटर हाउस को बिना जांच के एनओसी देने पर अध्यक्ष प्रदूषण बोर्ड ने की कार्रवाई

Unnao में प्रदूषण को लेकर मनमानी पड़ी भारी...क्षेत्रीय अधिकारी निलंबित

उन्नाव, अमृत विचार। जिले के दो स्लाटर हाउस को बिना पर्याप्त जांच के एनओसी देने और उनके द्वारा प्रदूषण को लेकर अंधेर फैलाए जाने की शिकायतों को नजर अंदाज करने वाले उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अनिल माथुर को अध्यक्ष प्रदूषण बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्हें निलंबन के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध किया है।

बता दें कि जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में बड़ी संख्या में स्लाटर हाउस व चर्म उद्योगों का संचालन होता है। बीते कुछ महीनों में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अनिल माथुर द्वारा जिले में दो स्लाटर हाउस को बिना पर्याप्त जांच किए एनओसी देने और कई उद्योगों द्वारा जिले में जल और वायु प्रदूषण फैलाने की शिकायतों को नजर अंदाज कर उन्हें संरक्षण देने की  शिकायत मुख्य सचिव से हुई थी। 

इस पर मुख्य सचिव ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों को पत्र भेजकर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित की गई थी। टीम में मुख्य पर्यावरण अधिकारी प्रशासन राजेंद्र सिंह, मुख्य विधि अधिकारी प्रभारी महेंद्र नाथ, पर्यावरण अभियंता प्रवीण कुमार, जेपी मौर्य और विधि अधिकारी अनुज चौबे शामिल थे। 

टीम को 15 अक्टूबर तक मामले की जांच कर रिपोर्ट देनी थी। रिपोर्ट में क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अनिल माथुर पर लगाए गए आरोप सही पाए गए। इस पर अध्यक्ष प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डॉ. रवींद्र प्रताप सिंह ने क्षेत्रीय अधिकारी अनिल माथुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

ये भी पढ़ें- Kanpur: नसीम के आंसूओं पर पूजा पाल का दर्द याद कराया...भाजपा विधायक बोले- वोट करते समय नसीम के आंसू नहीं बल्कि...