पाकिस्तानी सीमा पर आतंकवादी हमला, ईरान के पांच सुरक्षाकर्मियों की मौत 

पाकिस्तानी सीमा पर आतंकवादी हमला, ईरान के पांच सुरक्षाकर्मियों की मौत 

तेहरान। ईरान के साथ लगती पाकिस्तान की सीमा के समीप एक आतंकवादी हमले में पांच ईरानी सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी। सरकारी ‘आईआरएनए’ समाचार एजेंसी ने रविवार को यह जानकारी दी। खबर में कहा गया है कि मृतक सुरक्षाकर्मी अर्द्धसैन्य रेवोल्यूशनरी गार्ड के स्वयंसेवी बासिज बल के जातीय बलूच सदस्य थे तथा उनकी सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के सरावन शहर में मौत हुई। सरावन, राजधानी तेहरान से करीब 1,400 किलोमीटर दूर दक्षिणपूर्व में है। किसी भी समूह ने अभी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 

इससे पहले, सरकारी टीवी ने बताया कि रेवोल्यूशनरी गार्ड के सैनिकों ने एक सैन्य अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया तथा नौ अन्य को गिरफ्तार कर लिया। उसने यह नहीं बताया कि ये आतंकवादी किस समूह के हैं। पिछले महीने अज्ञात बंदूकधारियों ने इसी प्रांत में रेवोल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख समेत चार लोगों की हत्या कर दी थी।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा से सटे सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में अक्सर आतंकवादी समूहों, सशस्त्र मादक पदार्थ तस्करों और ईरानी सुरक्षा बलों के बीच घातक झड़पें होती हैं। यह ईरान के सबसे कम विकसित क्षेत्र में से एक है। 

ये भी पढ़ें : शेख हसीना को वापस लाने के लिए इंटरपोल से मदद मांगेगी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार 

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला