T-20 cricket tournament: मैच में चौके-छक्कों की बारिश, क्रिकेट बड्डीज और तारिक क्लब ने हासिल की जीत

 T-20 cricket tournament: मैच में चौके-छक्कों की बारिश, क्रिकेट बड्डीज और तारिक क्लब ने हासिल की जीत

लखनऊ, अमृत विचार: सुमित गुप्ता की शानदार गेंदबाजी की बदौलत तृतीय अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट बड्डीज ने एसएमआर क्लब को 20 रन से पराजित किया। 24 रन देकर चार विकेट लेने वाले सुमित मैन ऑफ द मैच चुने गए। एक अन्य मैच में तारिक क्लब ने कॅरियर लायंस को 5 विकेट से पराजित किया।

पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट बड्डीज ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट पर 187 रन बनाए। सोनू स्वरूप ने 42 रन, आईसी अग्रवाल ने नाबाद 34 और फखरुजमां ने 33 रन की पारी खेली। जवाब में एसएमआर क्लब नौ विकेट पर 167 रन पर सिमट गया। छठे नंबर पर उतरे राशिद 31 गेंदाें पर 7 चौके व दो छक्के लगाकर 61 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। रेहान ने 38 व शिव श्रीवास्तव ने 23 रन बनाए।

दिन के दूसरे मैच में तारिक क्लब ने मैन ऑफ द मैच नैयर जमाल (4 विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी से कॅरियर लायंस को 5 विकेट से पराजित किया। कॅरियर लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 141 रन बनाए। अनिल लाल (40), एहसन (24), धीरज अग्रवाल (22) व अफसर सिद्दीकी (20) ही टिक कर खेल सके। तारिक क्लब से नैयर जमाल को 10 रन देकर चार विकेट एवं मयंक व हनी जाफरी को दो-दो विकेट की सफलता मिली। जवाब में तारिक क्लब ने 18.5 ओवर में 5 विकेट पर जीत के लिए जरूरी 142 रन बना लिए। सलामी बल्लेबाज जसविंदर सिंह (49 रन, 26 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) व अमिताभ सिंह (32) ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। फिर फिरोज खान व मयंक ने नाबाद 20-20 रन बनाकर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। कॅरियर लायंस से एहसान को तीन व अजीम रहमान को दो विकेट की सफलता मिली।

यह भी पढ़ेः हर्ष के खेल से लामार्टिनियर कॉलेज बना चैंपियन, डॉ. जगदीश गांधी मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट

ताजा समाचार

पूर्वी राज्यों को पहले पिछड़ा माना जाता था, मैं उन्हें देश के विकास इंजन के रूप में देखता हूं... ओडिशा पर्व पर बोले पीएम मोदी
केजरीवाल ने गिनाईं उपलब्धियां, दिल्ली चुनाव से पहले लंबित परियोजनाओं को पूरा करने का किया वादा
कंगना रनौत बोली- महाराष्ट्र में महिलाओं का अपमान करने की वजह से हारी एमवीए
बहराइच: पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 4 चोर गिरफ्तार, 25 Android Mobile और एक पिस्टल बरामद
प्रयागराज: मंत्री नंदी की कंपनी से 2.08 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में पांच गिरफ्तार
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करेगा ‘निषादराज’ क्रूज, वाराणसी से हुआ रवाना