Bareilly: भाजपा नेता ने पहले किया शादी का वादा, पति से तलाक भी दिलाया, फिर लिखा दिया झूठा केस
बरेली, अमृत विचार: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी के खिलाफ एक महिला पदाधिकारी ने शादी का झांसा देकर पति को तलाक दिला देने और यौन शोषण करने के आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है। इससे पहले अनीस अंसारी ने महिला के खिलाफ ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला के एसएसपी से शिकायत करने के बाद अनीस ने भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
शनिवार को अपने दो बच्चों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला ने बताया कि वह भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा से 2022 में जुड़ी थी जिसके बाद अनीस अंसारी ने बैठकों के बहाने उसके घर आना-जाना शुरू कर दिया। कुछ समय बाद वह आर्थिक तंगी का शिकार हुई तो अनीस ने उसका फायदा उठाकर नजदीकी बढ़ा ली। उसके दोनों बच्चों का स्कूल में दाखिला भी करा दिया। नजदीकी हद से ज्यादा बढ़ने का असर उसके परिवार पर पड़ने लगा तो उसने अनीस से रिश्ता खत्म करने को कहा लेकिन अनीस ने इन्कार कर दिया।
महिला का आरोप है कि अनीस ने उससे शादी करने का वादा करते अपने पति को तलाक देने को कहा। यह भी कहा कि अपनी बीवी और पांच बच्चों के साथ वह उसे और उसके बच्चों को भी रख लेगा। अनीस के वादे पर भरोसा कर उसने 7 सितंबर को अपने पति से तलाक ले लिया। इसके बाद कई बार उसने अनीस से निकाह करने को कहा लेकिन वह उसे टालता रहा। महिला ने आरोप लगाया कि अनीस ने 8 अक्टूबर तक उसे गुमराह किया। इसके बाद 10 अक्टूबर को उसके खिलाफ ब्लैकमेल करने के आरोप में फर्जी रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसके बाद उसने 15 अक्टूबर को एसएसपी के सामने पेश होकर असलियत बताई थी।
महिला का दावा है कि अपने पति को तलाक देने से पहले उसने अनीस अंसारी से एक सादा कागज पर दस्तखत कराए थे, वह कागज अब भी उसके पास है। उसने एसएसपी से अनीस अंसारी के लिखाए केस की निष्पक्ष जांच कराने की फरियाद की। कहा, शादी का झांसा देकर अनीस अंसारी ने उसका शोषण ही नहीं किया, तलाक भी दिला दिया। अब वह बच्चों के साथ सड़क पर आ गई है।
अनीस के महिला के साथ बातचीत के ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस बीच अनीस अंसारी के महिला से बातचीत के कई ऑडियो भी वायरल हो गए हैं। एक में अनीस महिला से हंसते और गाली गलौज करते हुए बात कर रहा है तो दूसरे में अनीस किसी व्यक्ति को झूठे केस में फंसवाने की बात कह रहा है। महिला जवाब में झूठा केस लिखवाने के लिए तैयार होने की बात कह रही है। एक ऑडियो में दोनों के बीच साथ-साथ लखनऊ जाने की बात हो रही है।
अनीस ने कहा, महिला के आरोप निराधार
अनीस अंसारी ने बताया कि महिला उन्हें ऑडियो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी, उन्होंने 10 अक्टूबर को उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था। दी है। जो ऑडियो वायरल हुए हैं, उनमें उनकी आवाज नहीं है। उनके खिलाफ साजिश रची गई है।
34 वर्ष से भाजपा में अनेक पद पर रहे हैं, उनके समाज के कुछ लोग उनसे रंजिश मानते हैं। महिला ने दो यूट्यूबर भी उनके पास भेजे थे जो उनसे साढ़े तीन लाख रुपये मांग रहे थे। इसकी रिपोर्ट भी उन्होंने 6 नवंबर को थाना बारादरी में दर्ज कराई थी। इसके बाद सभी उनके खिलाफ एकजुट हो गए। अनीस का कहना है कि महिला ने अपने पति को उनके कहने से तलाक नहीं दिया। उनके पास भी एक ऑडियो है जिसमें वह खुद कह रही है कि उसके पति किसी महिला से संबंध हैं। इससे खटास पैदा हो गई है।
यह भी पढ़ें- बरेली में किशोरी से हैवानियत, रात में उठाकर ले गए दो युवक, फिर किया गैंगरेप