गोविंद वल्लभ पंत पार्क: अव्यवस्थाओं का अंबार, पार्क में ही जला रहे कूड़ा

गोविंद वल्लभ पंत पार्क: अव्यवस्थाओं का अंबार, पार्क में ही जला रहे कूड़ा

बरेली, अमृत विचार: सिविल लाइंस में पुलिस-प्रशासन के अफसरों के आवासों के ऐन सामने गोविंद वल्लभ पार्क की सुध भी आखिरी बार तभी ली गई थी जब स्मार्ट सिटी कंपनी के खजाने में अच्छा-खासा बजट मौजूद था और उसका इस्तेमाल करने के लिए एक के बाद एक परियोजनाएं तैयार की जा रही थीं। इस पार्क पर भी अच्छी-खासी रकम फूंकी गई लेकिन उसके बाद किसी ने इसकी सुध नहीं ली। आवास-विकास कॉलोनी के तुलसी पार्क की तरह इसकी दशा भी अब डलावघर जैसी हो गई है।

रविवार को अमृत विचार की टीम पहुंची तो पार्क बेहद उजाड़ और बदहाल स्थिति में मिला। बड़े अफसरों के आसपास ही आवास होने की चिंता किए बगैर पार्क में पड़े कूड़े के ढेर में आग लगा दी गई थी जिसका धुआं आसपास फैल रहा था। लोगों ने बताया कि सुबह अच्छा-खासा धुआं था, दोपहर होते-होते आग ठंडी हुई तो धुआं कम हो गया। पार्क की हालत साफ बयां कर रही थी कि उसकी महीनों से सफाई नहीं हुई है। पूरे पार्क में जगह-जगह सूखे पत्तों का ढेर पड़े थे।

ऐसे कर रहे हैं पंत जी का सम्मान

  • पाथ वे की टाइल्स टूट गई हैं। लोगों के बैठने के लिए बनाई गईं सीमेंट की बेंच भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। कई की तो सरिया तक बाहर निकल आई हैं।
  • पार्क के बाहर फुटपाथ पर लगे खानपान के ठेले लगाने वाले लोग गंदगी फेंकने के लिए पार्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। गंदा पानी भी पार्क के अंदर आ रहा है।
  • पाथ वे गंदगी से अटा हुआ है। पार्क में जगह-जगह कुत्तों ने मिट्टी खोदकर गड्ढे कर दिए हैं। पार्क की दीवार के सहारे गंदगी का ढेर इकट्ठा कर दिया गया है।
  • स्मार्ट सिटी के बजट से लगे कई फैंसी खंभों से लाइटें गायब हो चुकी हैं। थीं। कई खंभे भी पार्क में धराशायी पड़े हैं लेकिन उनकी किसी ने सुध नहीं ली है।
  • पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए लगाया गया फव्वारा महीनों से जर्जर पड़ा है। लाखों की लागत से ओपन जिम में लगाई गई कई मशीनें भी जंग खा रही हैं।

यह भी पढ़ें- इज्जतनगर मंडल: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की तैयारी तेज, जानें कब होगी शुरू और कहां-कहां से गुजरेगी?