बरेली: पुष्पेंद्र हत्याकांड के तीन और आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को हत्या करने की बताई वजह

बरेली: पुष्पेंद्र हत्याकांड के तीन और आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को हत्या करने की बताई वजह

बरेली, अमृत विचार : पुष्पेंद्र हत्याकांड के तीन और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तीनों ने कुबूल किया कि पुष्पेंद्र उनके खिलाफ चल रहे दो मुकदमों में गवाह थे। इनमें से विनोद की हत्या के केस में सजा होने के डर से उन्होंने हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल के घर में बैठकर पुष्पेंद्र की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद रविवार को ही तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चंदपुर का भीमसेन उर्फ गुड्डू, खरदाह के गंगेश और अवधेश शामिल हैं। थाना प्रभारी राजकुमार सिंह के मुताबिक तीनों को रविवार को गांव रावल के पास दबिश देकर दबोचा गया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पुष्पेंद्र के भाई विनोद की हत्या में पवन, हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल और उसका भाई अर्जुन नामजद थे, जिनमें से पवन पहले से जेल में है।

एक दूसरे केस में सिपिन उर्फ राजू, संतोष और गौरव के विरुद्ध भी पुष्पेंद्र की गवाही होनी थी। इन दोनों मुकदमों में हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल के भाई अर्जुन, विपिन, संतोष, सिपिन, गौरव को सजा होने का अंदेशा था। इसी के चलते करीब महीने भर पहले पूरनलाल के घर पर बैठकर अर्जुन ,सिपिन, विपिन, गौरव, देवेंद्र, पूर्व प्रधान संतोष, अवधेश, रविंद्र, बृजेश उर्फ बिरजू की मौजूदगी में पुष्पेंद्र की हत्या करने की साजिश रची थी।

साजिश रचने के बाद पूरनलाल अपने बचाव के लिए एक दूसरे केस में आत्मसमर्पण कर जेल चला गया। कुछ दिन बाद गंगेश और अवधेश परेवा के रविंद्र के साथ पूरनलाल और पवन से मिलने जिला जेल गए थे। तभी पूरनलाल और पवन ने कहा था कि पुष्पेंद्र को मार दो, वरना वे लोग जेल में ही रहेंगे।

लौटकर उसी दिन उन्होंने सिपिन, विपिन, गौरव को इस बारे में बताया। पांच नवंबर को अचानक पुष्पेंद्र के खरदाह आने की सूचना मिली तो सिपिन, विपिन, गौरव बरेली जाने वाले रास्ते पर घात लगाई। पुष्पेंद्र गांव से बाइक पर बरेली जाने के लिए निकले, तभी गौरव, सिपिन, विपिन हथियारों से लैस होकर बाइक से उनके पीछे लग गए। बीसलपुर रोड पर गांव नवदिया के पास उन्होंने पुष्पेंद्र को घेरा और ताबड़तोड़ गोलियां मारकर फरार हो गए थे। सिपिन और गौरव सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे।

यह भी पढ़ें- बरेली : प्रॉपर्टी डीलिंग में कमाई का झांसा देकर मां-बेटी से 3.28 करोड़ ठगे, रिपोर्ट दर्ज 

ताजा समाचार