मुरादाबाद: तीन दिन बाद मिले नदी में बही किशोरी और महिला के शव

पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में दोनों शवों का किया गया अंतिम संस्कार

मुरादाबाद: तीन दिन बाद मिले नदी में बही किशोरी और महिला के शव

मुरादाबाद, अमृत विचार। आखिरकार रविवार को तीन दिन बाद एसडीआरएफ की टीम दोनों शवों को बरामद करने में सफल हो गई। शुक्रवार से लगातार रामगंगा नदी में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा था। शव मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में दोनों शवों का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।

थाना कटघर क्षेत्र के लोधीपुर वासु गांव में शुक्रवार सुबह छह महिलाओं के साथ एक छात्रा रामगंगा नदी पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गईं थीं। ग्रामीणों ने गोताखोरों की मदद से पांच महिलाओं को तो बचा लिया था। कक्षा 9 की छात्रा मोनिका व कांति गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गई थीं। तभी से एसडीआरएफ की टीम रामगंगा नदी में लगातार सर्च आपरेशन चला रही थी। लोधीपुर वासु के ग्राम प्रधान रामकिशोर लोधी ने शुक्रवार को मछली जाल पुल के नीचे ग्रामीणों की मदद से लगवा दिया था। रविवार सुबह के समय पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया तो छात्रा मोनिका का शव लगभग 11:15 बजे पुल के नीचे लगे जाल में फंसा मिला। छात्रा के शव को देख परिजन बेसुध हो गए। छात्रा के शव मिलने के बाद दोपहर 2:00 बजे महिला कांति का शव एक किलोमीटर आगे नदी किनारे मिल गया। दोनों शवों के मिलने के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए। तहसीलदार रामवीर सिंह ने बताया कि पानी में डूबी मोनिका और कांति का शव मिल गया है। आगे की वैधानिक कार्यवाही जारी है। वहीं मोनिका और कांति की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है।

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला