अमरोहा: तिगरी गंगा मेले में पहुंचे 7 लाख श्रद्धालु, आज होगा उद्घाटन
गजरौला, अमृत विचार। कार्तिक पूर्णिमा के मुख्य स्नान को अभी छह दिन शेष बचे हैं। लेकिन, ऐतिहासिक तिगरी गंगा मेले में करीब सात लाख श्रद्धालुओं ने अपना डेरा डाल लिया है। गंगा किनारे पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ भी उमड़ रही है। मां गंगा के जयकारे व भक्ति गीतों से मेला स्थल गूंजने लगा है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है।
आज मेला का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों व पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। जबकि, 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान है। जिसके लिए तिगरी धाम की ओर श्रद्धालुओं का कारवां बढ़ता हुआ चल रहा है। रविवार को भी काफी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रालियों में श्रद्धालु सवार होकर मेला स्थल पर पहुंचे। गंगा की वीरान रेती पर अब तक लगभग सात लाख श्रद्धालुओं द्वारा डेरे लगाने का अनुमान लगाया जा रहा है। खुफिया तंत्र के मुताबिक भी इतना संख्या में श्रद्धालु पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। उधर, मेला स्थल पर संख्या में इजाफा होने का अनुमान गंगा घाट पर उमड़ी भीड़ को देखकर भी लगाया जा रहा है। जैसे-जैसे कार्तिक पूर्णिमा का स्नान नजदीक आ रहा है। वैसे ही गंगा घाटों पर स्नान करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। उधर, पुलिस-प्रशासन ने भी कमर कस ली है। मां गंगा के जयकारे व भक्ति गीतों से मेला स्थल गूंज रहा है। बच्चे और बड़े मां गंगा के आंचल व रेत पर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। मेला प्रभारी बालेन्द्र सिंह ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसको लेकर सभी पुलिस चौकियों पर अलर्ट करते हुए सुरक्षा के लिए कमर कस ली है। तिगरी मेले में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है।