J&K : किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़, एक अफसर शहीद, तीन जवान घायल 

J&K : किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़, एक अफसर शहीद, तीन जवान घायल 

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में सेना के एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए और तीन अन्य जवान घायल हैं। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा है कि नायब सूबेदार राकेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। सूबेदार राकेश भारत रिज किश्तवाड़ के सामान्य क्षेत्र में शुरू किए गए संयुक्त सीआई ऑपरेशन का हिस्सा थे। इससे पहले सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार सैन्यकर्मी घायल हो गए थे। 

सैन्य अधिकारियों के मुताबिक किश्तवाड़ के केशवान इलाके में सूचना पर शुरू की गई घेराबंदी एवं तलाशी अभियान के दौरान सर्च पार्टी पर गोलीबारी की गई। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई, मुठभेड़ में तीन से चार आतंकवादी फंसे हुए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि यह वही समूह है जिसने दो निर्दोष ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) को मार डाला था।

बता दें कि सात नवंबर को किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर इलाके में आतंकवादियों ने दो ग्राम रक्षा रक्षकों (वीडीजी) की हत्या कर दी। दोनों वीडीजी की पहचान नजीर अहमद, पुत्र मुहम्मद खलील और कुलदीप कुमार पुत्र अमर चंद के रूप में हुई है। दोनों ओहली, कुंतवाड़ा के निवासी थे और अपने मवेशियों को चराने के लिए मुंजला धार (अधवारी) जाते थे लेकिन उस दिन वापस नहीं लौटे। बाद में शव बरामद किए गए। 

यह भी पढ़ें: Knee Pain : खराब घुटने को SGPGI के डॉक्टर कर रहे ठीक, नहीं पड़ती प्रत्यारोपण की जरूरत, दर्द से भी लोगों को मिल रहा आराम