कासगंज: व्यापार मंडल युवा इकाई का गठन, अतुल जिलाध्यक्ष व अमन महामंत्री बने

संगठन की मजबूती पर व्यापारियों ने की चर्चा

कासगंज: व्यापार मंडल युवा इकाई का गठन, अतुल जिलाध्यक्ष व अमन महामंत्री बने

कासगंज, अमृत विचार। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक नदरई गेट स्थित व्यापरिक प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई। जिसमें संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई और युवा इकाई पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया। साथ ही कार्यकारिणी के विस्तार पर बल दिया गया।

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता एवं जिला महामंत्री अश्वनी चतुर्वेदी ने जनपद की युवा इकाई का जिलाध्यक्ष अतुल चौहान क़ो मनोनीत किया। साथ ही युवा जिला महामंत्री के पद पर पटियाली के युवा व्यापारी अमन चौहान को भी मनोनीत किया गया। मनोनयन के बाद दोनों पदाधिकारीयों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन का विस्तार जल्द से जल्द समूचे जनपद में किया जायेगा। युवा कारोबारियों को जागरूक कर उनमें एकजुटता का संचार किया जायेगा, ताकि वह आये दिन व्यापारी वर्ग के होने वाले शोषण के विरुद्ध ताल ठोंक सके। जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने नव नियुक्त पदाधिकारियो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा ही संगठन कि रीढ़ होते हैं, जिला महामंत्री अश्वनी चतुर्वेदी ने कहा कि समूचे जनपद में जल्द से जल्द संगठन कि सभी इकाईयों का गठन किया जायेगा। व्यापरियों में एक अलग सा उत्साह महसूस किया जा रहा है। इस दौरान जिला प्रभारी प्रदीप कावरा, जिलाध्यक्ष कोषाध्यक्ष कृष्ण मुरारी दरगढ़, शिवम वर्मा, अंशुमान मिश्रा, प्रेषित अग्रवाल, संतोष सोमानी, धर्मेन्द्र राठी, वरुण अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, मुशीर कुरैशी, जगदीश चौहान, शैलेश माहेश्वरी, विनीत माहेश्वरी आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

ताजा समाचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला
पीलीभीत: अब बिलहरी पहुंचा बाघ, जंगली सुअर को निवाला बनाया...वनकर्मियों ने बढ़ाई निगरानी