रामपुर की संध्या और बदायूं की राधा ने किया सबसे अच्छा डांस
यूथ डांस विला की ओर से लाइफ लॉन में आयोजित की गई प्रतियोगिताएं
बदायूं, अमृत विचार। युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुवदेव गुप्ता के निर्देशन में यूथ डांस विला की ओर से संतोष सिंह चौराहा स्थित लाइफ लॉन में यूथ टेलेंट हंट शो डांसिग एंड मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी संजीव प्रजापति व शिक्षक सैफुद्दीन ने प्रतिभागियों का उत्सावर्धन करते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहने का आह्वान किया।
डांसिंग प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में 3 से 8 साल के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। रामपुर की संध्या को पहला, बदायूं की राधा को दूसरा, रामपुर की परी कश्यप को तीसरा स्थान मिला। जूनियर वर्ग में 9 से 14 साल के बच्चे शामिल हुए। रामपुर के ऐनी डी पहले व अनूप दूसरे व बदायूं की मुस्कान तीसरे स्थान पर रहीं। सीनियर वर्ग में 15 साल से ज्यादा उम्र की प्रतियोगिता में शिकोहाबाद के नवीन पहले, दिल्ली के रानू रावत दूसरे, बदायूं के कस्बा उसहैत के रोहित तीसरे नंबर पर रहे। ड्यूट में चंदौसी के गोल्डन बॉयस व रुद्रपुर के अमित एंड रोशनी टीम विजेता बनी। सुपर मॉम प्रतियोगिता में रिचा वार्ष्णेय और अलापुर की नैन्सी श्रीवास्तव जीतीं। निर्णायक मंडल में उत्तराखंड से आए विशाल कोहली, रिया कोहली ने विजेता और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिसके बाद ताइक्वांडो की प्रतियोगिता में बरेली की बो ताइक्वांडो एकेडमी पहले, इलाईट मार्शल आर्ट एकेडमी दूसरे, पीलीभीत की ताइक्वांडो एकेडमी तीसरे स्थान पर रही। रिजवान, राहुल मानसी, सुरजीत, खुशी, नासिर निर्णायक मंडल में रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाईकोर्ट की पूर्व सीडीपीओ अधिवक्ता आधा गुप्ता और एंकरिंग अफान खान राजपूत ने की। कुशाग्र मौर्य, रजत गुप्ता, अभिनव यादव, सुशील कुमार, पुष्पेंद्र मिश्रा, प्रतीक सक्सेना, दीपक शाक्य, धर्मेंद्र शाक्य आदि का सहयोग रहा।