Ayodhya News : डीबीटी 1200 रुपये के लिए अभिभावकों को किया जायेगा जागरूक, खर्च होगें आठ लाख
ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी का होगा आयोजन, प्रधान और सभासदों से भी ली जायेगी मदद
अयोध्या, अमृत विचार : परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाने वाली 1200 रुपये की धनराशि को लेकर नई कवायद होने जा रही है। विभाग और शिक्षकों के प्रयास विफल होने के बाद अब नये सिरे से अभिभावकों को जागरूक करने के लिए ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए आठ लाख 80 हजार का बजट जारी किया गया है। शिक्षकों की ओर से हास्यास्पद करार दिये जाने वाले इस प्रयोग को लेकर जिले में खासी चर्चा है। बताया जा रहा है कि इस संगोष्ठी का उद्देश्य अभिभावकों को डीबीटी समेत विभिन्न कार्यक्रमों के प्रति जागरूक किया जाना है। इसके लिए इस बार प्रधानों और सभासदों का सहयोग भी लिया जायेगा।
विभाग का कहना है कि अभिभावकों द्वारा डीबीटी की धनराशि खर्च की दी जाती है और उन्हें बिना ड्रेस स्कूल भेजा जाता है जिसके लिए अब नौनिहालों को संसाधन उपलब्ध कराने को लेकर अभिभावकों को जागरूक करने के लिए आठ लाख 80 हजार रुपए अवमुक्त किए गए हैं। इससे विद्यालयों में गोष्ठी का आयोजन कराया जाएगा। अभिभावकों को जागरूक करने के लिए अब प्रधान व नगर निकाय के सदस्यों की ब्लाक स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी। सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों के लिए होने वाली गोष्ठी पर आठ लाख 80 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे।
इसमें डायरेक्ट बेनिफिशियरी ट्रांसफर के माध्यम से भेजी गई धनराशि के समुचित उपभोग, निपुण भारत मिशन, दीक्षा ऐप, आपरेशन कायाकल्प आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण का उद्देश्य डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के बैंक खातों में भेजे गए 1200 रुपए के प्रति लोगों को जागरूक करना है, ताकि अभिभावक अपने बच्चों को यूनिफार्म, जूता-मोजा, स्वेटर, बैग व स्टेशनरी खरीदने को आगे आएं। साथ ही आपरेशन कायाकल्प के तहत 19 पैरामीटर्स पर प्रधानों व सभासदों को विद्यालयों को संतृप्त करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। निपुण भारत मिशन में लक्ष्य, तालिका के महत्व को समझाने के साथ लर्निंग आउटकम पर आधारित शिक्षण को जन आंदोलन बनाने पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक डायट प्राचार्य, बीएसए, डायट प्रवक्ताओं, एसआरजी, एआरपी व जिला समन्वयकों की निगरानी में होगी। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक दो संगोष्ठियों का अनुश्रवण करेंगे।
बीएसए संतोष कुमार राय ने बताया कि ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन कराने के लिए सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। राज्य परियोजना कार्यालय को खर्च की गई धनराशि का उपभोग प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Ayodhya road accident : हाईवे पर डंपर से टकराई कार, बाल बाल बचे 3 अवर अभियंता, चालक की हालत गंभीर