रामपुर: स्कूल में मारपीट करने में शिक्षिका और प्रधानाध्यापक पर रिपोर्ट दर्ज

रामपुर: स्कूल में मारपीट करने में शिक्षिका और प्रधानाध्यापक पर रिपोर्ट दर्ज

रामपुर, अमृत विचार: स्कूल में प्रधानाध्यापक और शिक्षिका में बच्चों के सामने ही हाथापाई शुरू कर दी। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग स्कूल पहुंच गए। इस मामले में दोनों ओर से आई तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रधानाध्यापक पर छेड़खानी, तो शिक्षिका पर मारपीट करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ढकिया चौकी क्षेत्र के गांव ठिरिया जदीद के प्राथमिक विद्यालय में बुलंदशहर के थाना बीबी नगर निवासी कमलेंद्र स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात हैं। वहीं, पड़ोसी एक गांव निवासी एक महिला स्कूल में सहायक अध्यापिका हैं। प्रधानाचार्य कमलेंद्र का आरोप है कि स्कूल टाइम में  रोजाना सो जाती हैं। प्रधानाचार्य के मुताबिक शनिवार को वह बच्चों को पढ़ा रहे थे। इस दौरान अभिभावक पप्पू सिंह स्कूल में आए थे। 

बच्चों से शिक्षिका के बारे में पूछा तो बच्चों ने कहा कि मैडम रसोइया के घर सो रही हैं। इस पर अभिभावक रसोइया के घर पहुंच गए। लंच बॉक्स प्रधानाचार्य के सिर पर दे मारा था। प्रधानाचार्य का आरोप है कि शिक्षिका ने उनकी शर्ट फाड़ दी थी। धारदार कंगन से उन पर वार कर दिया। इतना ही नहीं शिक्षिका ने पति को भी बुला लिया था। इसके बाद दोनों ने मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग हुआ था। इस मामले में पुलिस ने दोनों ओर  से आई तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रधानाध्यापक और शिक्षिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- रामपुर: मिलक में हुए सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत

ताजा समाचार

नागपुर से कोलकाता जा रही विमान में बम की सूचना, मचा हड़कंप...इमरजेंसी लैंडिंग
ATS में तैनात महिला से छेड़छाड़, फाड़े कपड़े, पति को पीटा
खुशखबरी: आज से दौड़ेंगी 10 स्पेशल ट्रेनें, आपके शहर से गुजरेंगी?
UP में तंबाकू खाने वालो की संख्या 44.1 प्रतिशत, बच्चों को तंबाकू के दुष्प्रभाव से बचाना शिक्षकों की नैतिक जिम्मेदारी
राजस्थान हिंसा: SDM को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय प्रत्याशी पुलिस की हिरासत से फरार, बवाल के बाद 60 लोग गिरफ्तार
Kanpur: आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सपा विधायक समेत 127 लोगों पर FIR...फजलगंज थाने में धरना देने पर सरकारी कार्य हो गया था ठप