कासगंज: गोपाष्टमी पर पूजा करने गौशाला पहुंचे तो तड़प रहे थे गोवंश

बजरंग दल ने जताया आक्रोश तो दौड़े अफसर

कासगंज: गोपाष्टमी पर पूजा करने गौशाला पहुंचे तो तड़प रहे थे गोवंश

कासगंज, अमृत विचार। गोपाष्टमी पर गौशाला में पूजन करने के लिए सुबह से ही लोग पहुंच रहे थे, वहीं सोरों की गौशाला में बजरंग दल के कार्यकर्ता भी गोवंशों की पूजा करने पहुंचे, लेकिन यहां गोवंश बीमारी से तड़प रहे थे। यह  देखकर कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश पनप गया और उन्होंने अवव्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर अफसर दौड़ पड़े। पशु चिकित्सा विभाग की टीम भी पहुंची और गौशाला में बीमार गोवंशों का उपचार शुरू कर दिया गया।

गोपाष्टमी के दिन विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता कान्हा गोशाला में पूजन करने गए। आरोप है कि बजरंग दल के प्रखण्ड सयोंजक गोविन्द महेरे ने अल्पसंख्यक समुदाय के कर्मचारी से शटर खोलने की कहा तो उसने साफ मना कर दिया। जब दूसरे से शटर खुलवाया तो उसमें गोवंश बीमार पड़े थे, जिससे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आक्रोश व्यक्त किया और तुरंत डॉक्टर को बुलाया। अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। सदर एसडीएम कोमल पवार ने गौशाला का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

शराब पीने का आरोप
आरोप है कि इलाज को पहुंचा एक व्यक्ति शराब पिये था और सोरो नगर के पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे मौजूद थे मगर उन्होंने बिना निरीक्षण के पूजन किया। कार्यकर्ताओं का कहना कि जांच होनी चाहिए।

कुछ कार्यकर्ता कह रहे थे मृत थे गोवंश
 कुछ कार्यकर्ताओं ने एक ऑडियो वायरल किया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि इस गौशाला में आए दिन गोवंशों की मृत्यु होती है। शनिवार को गोपाष्टमी के दिन भी कुछ गोवंश मृत थे। हालांकि, प्रशासन ने गोवंशों की मौत की पुष्टि नहीं की और बीमारी की पुष्टि की। चार गोवंश बीमार बताए गए।

एसडीएम ने जताई नाराजगी
निरीक्षण के लिए सदर एसडीएम कोमल पवार गौशाला पहुंचीं। उन्होंने देखा कि कुछ दुर्घटनाग्रस्त गोवंश भी गौशाला में थे। उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर की। कहा जो दुर्घटनाग्रस्त गौशाला में गोवंश आएं। उनकी एंट्री की जाए। गोवंशों की बीमारी को लेकर भी उन्होंने चिंता जताते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण किया गया है। बीमार गोवंशों की हालत में सुधार है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: गोकशी कर गंगा में फेके गोवंशों के अवशेष, फैला गया आक्रोश

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला