हल्द्वानी: कांग्रेस में 31 ने मेयर के लिए ठोकी दावेदारी

हल्द्वानी:  कांग्रेस में 31 ने मेयर के लिए ठोकी दावेदारी

हल्द्वानी, अमृत विचार। कांग्रेस में आठ महिलाओं समेत 31 ने मेयर के लिए दावेदारी की है। इन सभी आवेदनों को मंथन के बाद हाईकमान को भेजा जाएगा। फिर मेयर पद के लिए दावेदार का नाम घोषित किया जाएगा।  

शनिवार को स्वराज आश्रम में निकाय चुनाव के लिए जिला एवं महानगर प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल व हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में बैठक हुई। इसमें कुंजवाल ने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक संगठन है, यहां संगठन से लेकर जनप्रतिनिधियों के लिए नामों का चयन लोकतांत्रिक ढंग से होता है। मेयर पद के लिए लोगों ने दावेदारी की है। उन्होंने कहा कि सभी नामों को हाईकमान तक पहुंचाया जाएगा, वहीं फैसला लेगा।

सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी दावेदार हाईकमान की ओर से चयनित प्रत्याशी को पूरे  दमखम से चुनाव लड़ाएं। विधायक सुमित ने कहा कि वर्तमान में भाजपा की जनविरोधी नीतियों से जनता आजिज आ चुकी है। बस आपसी गुटबाजी भूलकर सभी को एकजुट होने की जरूरत है।

उन्होंने सभी दावेदारों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस दावेदार का नाम फाइनल होगा, उसे सभी मिलकर लड़ाएं। अभी वक्त आपस में नहीं बल्कि जनविरोधी ताकतों से लड़ने का है। इस अवसर पर आठ महिलाओं समेत 31 पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मेयर पद के लिए दावेदारी की।

इन सभी के बायोडाटा ले लिए गए हैं, अब इन नामों पर मंथन होगा। साथ ही इन नामों को हाईकमान को भेजा जाएगा, फिर हाईकमान इस पर अंतिम मुहर लगाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, गोविंद बगड़वाल, प्रदीप नेगी, मुकुल बल्यूटिया आदि मौजूद रहे।


ललित जोशी, हेमंत बगड़वाल, योगेश जोशी, गोविंद सिंह बिष्ट, सुहेल सिद्दीकी, डीके पंत, अखिल भंडारी, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, शोभा बिष्ट, गोपाल सिंह नेगी, सौरभ भट्ट, राधा आर्य, हरीश सिंह मेहता, महेश कांडपाल, महेशानंद, एनबी गुणवंत, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, भोला दत्त भट्ट, जया कर्नाटक, गुरप्रीत सिंह प्रिंस, मीमांशा आर्य, एडवोकेट धर्मवीर भारती, विमला सांगुड़ी, शशि वर्मा, लवेंदर सिंह चिलवाल, शारदा बमेटा, नवीन सांगुड़ी, पुष्पा नेगी, रोहित कुमार, पंकज कश्यप, मोहम्मद सालिम ने दावेदारी की। 

यह भी पढ़ें - नैनीताल: मुखानी थाने की एसआई को अवमानना का नोटिस जारी, छह सप्ताह में देना होगा जवाब

ताजा समाचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : यूपी से बाहर खरीदे इलेक्ट्रिक वाहनों पर रोड टैक्स से छूट नहीं
Kanpur: कूड़े में लगी आग की चपेट में आकर दो कारें धू-धूकर जली, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
Etawah: भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने देखी फिल्म साबरमती, जिला चुनाव अधिकारी बोले- यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री किया जाएगा
लखनऊ: योगी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, यूपी में टैक्स फ्री हुई फिल्म
Prayagraj News : निष्पादित नीलामी की शर्तों को पुनः लिखना कोर्ट के क्षेत्राधिकार में नहीं
बदायूं : लापता फार्मासिस्ट का नहीं लगा सुराग, अब एसओजी करेगी तलाश