Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम, BCCI ने ICC को सुनाया फैसला

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम, BCCI ने ICC को सुनाया फैसला

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से नौ मार्च के बीच पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है। आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक शेड्यूल का ऐलान भी नहीं किया है। आईसीसी को बीसीसीआई के फैसले का इंतजार था कि वह टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजेगा या नहीं। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) को जानकारी दे दी है कि भारत 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। 

आठ टीमों के इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी। अब भारतीय टीम के पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने पर ये टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत कराया जा सकता है। इससे पहले 2023 में एशिया कप भी हाइब्रिड मॉडल पर ही हुआ था। तब भी मेजबानी पाकिस्तान के पास ही थी और टीम इंडिया के मैच श्रीलंका में हुए थे। भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने सभी मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेल सकती है। वैसे श्रीलंका भी शॉर्टलिस्ट में है। लेकिन, ऐसा माना जा रहा कि पाकिस्तान से नजदीकी के कारण यूएई इस रेस में सबसे आगे है। 

आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों की वजह से टीम इंडिया ने 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। टीम इंडिया इस बार भी पाकिस्तान नहीं जाएगी। हालांकि पाकिस्तान ने 2023 वर्ल्ड कप सहित कई ICC इवेंट के लिए भारत का दौरा किया है।

ये भी पढ़ें : Australia A vs India A : ध्रुव जुरेल फिर चमके लेकिन भारत ए की लगातार दूसरी हार, ऑस्ट्रेलिया ए का सीरीज पर कब्जा 

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला