Kanpur में क्रॉफ्ट रूट्स प्रदर्शनी: कारीगरों की कला का दिखा कमाल, देशभर के राज्यों से हस्त शिल्पियों ने की भागीदारी
कानपुर, अमृत विचार। ग्रामश्री और क्रॉफ्ट रूट्स की 5 दिवसीय प्रदर्शनी की शुरुआत शुरुआत लाजपत भवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सर्वधर्म प्रार्थना से की। प्रदर्शनी में 22 राज्यों के 100 से अधिक कारीगरों ने 70 से ज्यादा हस्तकलाओं का प्रदर्शन किया है। हस्त निर्मित साड़ियां, पत्थर पर नग की कारीगरी, कश्मीर का कढ़ाई वर्क और बंगाल और राजस्थान के उत्पाद लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। राज्यपाल ने प्रदर्शनी में सभी स्टॉलों पर जाकर कारीगरों से उनके उत्पादों की जानकारी ली।
प्रदर्शनी में कच्छ के बुखोड़ी से आए कारीगर ने 50 हजार रुपये तक की हाथ से बनी साड़ियों का स्टाल सजाया है। राजस्थान के भीलवाड़ा से आए हर्षिल जैन ने लेडीज सूट और साड़ियों में हैंड ब्लॉक व गोटा वर्क का काम प्रदर्शित किया। जमशेदपुर से आई शिखा जैन के ऑर्गेनिक कॉस्मेटिक उत्पादों पर महिलाओं ने रुझान दिखाया। पंजाब से आईं लवली ने पटियाला सूट और हाथ की करीगरी की बारीकी बताई।
समारोह व प्रदर्शनी में एचबीटीयू के कुलपति प्रो शमशेर, सीएसए के कुलपति प्रो एके सिंह, चौ चरण सिंह विवि मेरठ की कुलपति प्रो संगीता शुक्ला, बुन्देलखंड विवि, झांसी के कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय, डा भीमराव अम्बेडकर विवि आगरा की कुलपति प्रो आशु रानी, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सीडीओ दीक्षा जैन, गोल्डी मसाले के निदेशक सुदीप गोयनका तथा अनार पटेल, ट्रस्टी क्राफ्ट रूट्स उपस्थित रहीं।