मुरादाबाद : '2 मिनट के लिए लॉरेंस बिश्नोई से हाथ मिलाओ, तुम्हें पता चल जाएगा', औवेसी ब्रदर्स को साध्वी प्राची का चैलेंज

मुरादाबाद : '2 मिनट के लिए लॉरेंस बिश्नोई से हाथ मिलाओ, तुम्हें पता चल जाएगा', औवेसी ब्रदर्स को साध्वी प्राची का चैलेंज

मुरादाबाद। कटघर इलाके में गोपाष्टमी के कार्यक्रम में पहुंचीं विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने ओवैसी भाइयों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने औवेसी ब्रदर्स को चैलेंज करते हुए कहा कि क्या बार-बार हिंदुओं को टारगेट करके 15 मिनट की बात करते हो? एक बार दो मिनट के लिए लॉरेंस बिश्नोई से हाथ मिलाओ, तुम्हें पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि दाढ़ी और जालीदार टोपी पहन कर 2-4 दिन जरा चाइना में घूम कर आएं...ये नेहरू के पाले हुए हैं, इनका इलाज गांधीवाद है। हैदराबादियों देश के हिंदुओं को पागल न समझो। जालीदार टोपी लगाकर हिन्दुओं को धमकाने की कोशिश न करो। कान खोलकर सुन लो दोनों भाईजान, हिन्दुस्तान हिन्दुओं का है...हैदराबादियों का नहीं।

वहीं जम्मू कश्मीर में फिर से धारा 370 लागू करने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर साध्वी प्राची ने कहा, सूरज अपनी गर्मी छोड़ सकता है। चांद अपनी सीतलता छोड़ सकता है। लेकिन धारा 370 कभी लागू नहीं होगी। ये केवल एक प्रोपगेंडा है। राहुल गांधी भी खालिस्तानियों का समर्थन करते हैं। राहुल गांधी तो जेहादियों तक को मदद करते है और इन लोगों को गांधीवादी तरीके से जवाब दिया जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप भी पक्के गांधीवादी हैं।

वहीं महाकुंभ में अन्य समुदाय के लोगों की दुकानें नहीं लगने के सवाल पर कहा कि आखिर इन्हें क्यों एंट्री दी जाए? आप पहले मक्का मदीना में एंट्री कराइए। सब जानते हैं ये लोग यहां पर थूक जिहाद और मूत्र जिहाद चलाते हैं। कुम्भ तो साधना के लिए है, इनकी हिन्दुओं के सभी त्योहारों पर नो एंट्री हो जानी चाहिए। 

महाराष्ट में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर बरसते हुए साध्वी ने कहा ये लोग कुर्सी पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। ये तो कलमा तक पढ़ लेंगे। ऐसे लोग तो घरों के अंदर 5 टाइम की नमाज भी पढ़ते होंगे। कांग्रेस ने भी तो 70 सालों तक यही किया है मुस्लिम तुष्टिकरण। जहां तक बाला साहेब ठाकरे की बात है, वो तो देश के शिवाजी थे।

ये भी पढ़ें : Kundarki By Election : 30 साल बनाम ढाई साल की मनुहार करते रहे भाजपाई

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला