Mumbai Airport पर 1.36 करोड़ रुपये का स्वर्ण भस्म बरामद, यात्री सहित दो गिरफ्तार

Mumbai Airport पर 1.36 करोड़ रुपये का स्वर्ण भस्म बरामद, यात्री सहित दो गिरफ्तार

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग की हवाई खुफिया इकाई (एआईयू) ने 24 कैरेट की स्वर्ण भस्म बरामद की है, जिसकी कुल कीमत 1.36 करोड़ रुपये है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। 
अधिकारी ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि एक बैग में रखे अंतर्वस्त्र में स्वर्ण भस्म छिपाकर रखा हुआ था और बृहस्पतिवार को इसे बरामद किया गया। 

एआईयू के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने एक यात्री को उस समय रोका जब वह प्रस्थान कक्ष में कर्मचारियों के लिए बने शौचालय से बाहर निकल रहा था। उसके साथ छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का एक निजी कर्मचारी भी था, जो एक बैग लेकर चल रहा था।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘कर्मचारी और उसके बैग की तलाशी लेने पर अधिकारियों को अंतर्वस्त्र में छिपा कर रखा गया एक पैकेट बरामद हुआ जिसमें मोम के रूप में 24 कैरेट सोने की भस्म थी जिसका कुल वजन 1.892 किलोग्राम और शुद्ध वजन 1.800 किलोग्राम है और इसकी कीमत 1.36 करोड़ रुपये है।’’ 

अधिकारी ने बताया कि कर्मचारी ने स्वीकार किया कि सोना उसे यात्री ने सौंपा था जिस पर एआईयू के अधिकारी नजर रख रहे थे। उन्होंने बताया, ‘‘इसके बाद हवाईअड्डे के कर्मचारी और यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।’’ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। 

यह भी पढ़ें:- IND vs SA: सैमसन के शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 203 रनों का लक्ष्य

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला