Kundarki By Election : 30 साल बनाम ढाई साल की मनुहार करते रहे भाजपाई

हर वक्ता में दिखी 30 साल से कुंदरकी विस चुनाव न जीत पाने की टीस,  सबने इस क्षेत्र से जीते दूसरे दलों खासकर सपा विधायकों की गिनाई खामियां

Kundarki By Election  : 30 साल बनाम ढाई साल की मनुहार करते रहे भाजपाई

विनोद श्रीवास्तव, अमृत विचार। कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री की जनसभा के बाद भाजपाइयों में जोश भले ही बढ़ गया, लेकिन सबके दिलों में 30 साल से कुंदरकी से भाजपा के जीत हासिल न कर पाने की टीस दिखी। सभी 30 साल बनाम ढाई साल की दुहाई देकर जनता की मनुहार इस बार कमल खिलाने के लिए करते रहे। शुक्रवार को कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भदासना में जनसभा आयोजित थी। मुख्यमंत्री सहित प्रदेश सरकार के चार मंत्री व संगठन के बड़े चेहरे व स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने अपने संबोधन से जहां लोगों में जोश भरा वहीं अपनी उपस्थिति से प्रत्याशी को मजबूती दिलाई। लेकिन, सबके दिलों में 30 साल से इस क्षेत्र से भाजपा को जीत हासिल न होने की टीस रही।

मंच से बोलने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां सपा व उनके नेताओं की कार्यशैली को सामने रखकर भाजपा को तीन दशक के बाद हर हाल में इस उपचुनाव में जीत की अपील अपने व केंद्र सरकार की योजनाओं की उपलब्धियां गिनाकर की। वहीं सपा पोषित अपराधीकरण का भय दिखाकर लोगों को अमन चैन से रहने के लिए भाजपा को जिताने की प्रतिबद्धता दिलाई।

वहीं अन्य वक्ताओं ने भी अपने संबोधन में 30 साल बनाम ढाई साल का जिक्र किया। क्योंकि 2012 से सपा कुंदरकी के गढ़ में अजेय है। जबकि भाजपा को सिर्फ 1993 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल हुई थी। जब चंद्र विजय सिंह ने जीत दिलाई थी। ऐसे में मुख्यमंत्री की जनसभा से 1993 के बाद फिर जीत की आस थी। जिसे हर किसी ने याद दिलाया। सपा के वर्तमान प्रत्याशी कुंदरकी से तीन बार सपा से ही विधायक चुने जा चुके हैं। तो भाजपा के रामवीर सिंह भी तीसरी बार चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। दोनों परंपरागत प्रतिद्वंद्वियों के आमने-सामने होने से चुनाव रोचक हो गया है। इस उपचुनाव में प्रदेश सरकार के चार मंत्री धर्मपाल सिंह, जेपीएस राठौर, गुलाब देवी, जसवंत सिंह सैनी ने दिन रात एक कर मतदाताओं व उनके घर वालों से संपर्क कर पार्टी प्रत्याशी की जीत का आशीर्वाद मांगा है।

जनसभा में उमड़ी भीड़ से 30 साल से अधिक समय से जीत की राह देख रही भाजपा का सूनापन समाप्त करने की अपील सभी ने की। माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने कहा कि 20 नवंबर को मतदान के दिन चूकना नहीं है। हर हाल में भाजपा को जिताना है।

राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने उपस्थित जनसमूह का आह्वान किया कि उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को जिताकर विधानसभा में भेजिए विकास का नया आयाम कुंदरकी में लिखा जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल ने भी मतदाताओं से 1993 के बाद का भाजपा का सूनापन समाप्त करने की मनुहार की। 20 नवंबर को पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में शत प्रतिशत मतदान कराने की अपील की। विधान परिषद सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, विधान परिषद सदस्य व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल सैनी, विधान परिषद सदस्य गोपाल अंजान, महापौर विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह आदि ने भी मंच से जनता से जीत का आशीर्वाद भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मांगा। जिससे तीन दशक से अधिक समय से कुंदरकी के गढ़ में जीत न मिलने की टीस समाप्त हो सके।

ये भी पढ़ें : Kundarki By Election : मुरादाबाद में बोले सीएम योगी- सपा और कांग्रेस में हो गया तलाक, दोनों दलों में आपस में ही ठन गई

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला