Bareilly: नर्सिंग होम में महिला की प्रसव के बाद मौत, डॉक्टर पर FIR

Bareilly: नर्सिंग होम में महिला की प्रसव के बाद मौत, डॉक्टर पर FIR
DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: बदायूं रोड पर चौपुला पुल के नीचे स्थित नर्सिंग होम में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला के पति ने थाना सुभाषनगर में अस्पताल की महिला डॉक्टर और स्टाफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

फरीदपुर के मोहल्ला बक्सरिया निवासी वीरेंद्र ने बताया कि उनकी पत्नी कमलेश गर्भवती थीं। वह 3 नवंबर को पत्नी को अंकुर नर्सिंग होम में दिखाने लाए थे। नर्सिंग होम में चेकअप के बाद डॉ. भारती गुप्ता ने बताया कि बच्चे की धड़कन कम है और मां और बच्चे दोनों को खतरा है। यदि आपरेशन करेंगे तो दोनों को बचाया जा सकता है। आपरेशन के बाद सब ठीक हो जाएगा। डर के कारण उन्होंने ऑपरेशन के लिए हां कह दी। 

अस्पताल में 8 बजे कमलेश को भर्ती किया गया और रात 9 बजे ऑपरेशन करके वार्ड में शिफ्ट कर दिया। ऑपरेशन के बाद कमलेश के पेट में दर्द होने लगा, तब स्टॉफ ने डॉ. भारती गुप्ता की ओर से बताने पर इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद ही कमलेश के मुंह से झाग निकलने लगा और उलटी होने लगी। कुछ ही देर में कमलेश ने की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया। पीड़ित की तहरीर पर सुभाषनगर पुलिस ने डॉ. भारती गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: सस्ते इलाज का दावा हवा हवाई, शासन से अब तक नहीं मिल पाया स्टोर कोड

ताजा समाचार

अमरोहा : कार्तिक पूर्णिमा पर 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
बरेली: रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के प्रयास से अब चल सकेगी तीन साल की प्रिया
किराए का कमरा लेकर पर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी: सरकार देगी 2,000 रुपये प्रति माह
डोनाल्ड ट्रंप ने रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को दिया शीर्ष स्वास्थ्य एजेंसी का जिम्मा, वैक्सीन के हैं कट्टर विरोधी
राज्यपाल गंगवार और सीएम सोरेन ने झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर झारखंडवासियों को दी शुभकामनाएं
लखीमपुर खीरी: शीगढ़ में वन विभाग के पिंजड़े में कैद हुआ तेंदुआ