अमरोहा : कार्तिक पूर्णिमा पर 25 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
अमरोहा, अमृत विचार। कार्तिक पूर्णिमा पर तिगरी में गंगा के तट लगभग 25 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने गंगा मैया से परिवार में सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा पर तड़के से ही गंगा के घाटों पर दूर-दूर तक श्रद्धालु ही दिखाई दे रहे थे। गुरुवार को मध्यरात्रि से ही गंगा के घाटों पर स्नान प्रारंभ हो गया था। सर्दी के बावजूद श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे थे। भोर होते-होते गंगा के घाटों पर इतनी भीड़ हो गई कि दूर-दूर तक केवल श्रद्धालु ही दिखाई दे रहे थे। तटों पर गंगा मैया के जयकारे गूंज रहे थे, संत महात्माओं के मुख से हर-हर गंगे, नमामि नमामि गंगे के उच्चारण से आस्था की बयार बह रही थी। गंगा में स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने प्रसाद खरीदा। मेले में लगी प्रसाद की दुकानों पर भारी भीड़ लगी रही।
गंगा मैया में स्नान के बाद श्रद्धालु प्रसाद खरीदकर घर ले जाते हैं। परिजनों के अलावा आसपास के लोगों को भी प्रसाद का वितरण करते हैं। सदर चौक सहित गंगा घाटों पर प्रसाद की दुकानें रहीं। बच्चों को परिजन हाथ पकड़कर स्नान कर रहे थे। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर घर परिवार में सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की तो वहीं उगते हुए सूर्य को भी अर्घ्य दिया। पुरोहितों से कथा का जाप कराके मस्तक पर चंदन व रोली का तिलक भी लगाया। श्रद्धालुओं ने पुरोहितों व निर्धनों को दान दिया।
शुक्रवार शाम तक गंगा में स्नान चलता रहा। वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बरती। महिला पुलिसकर्मियों ने वाच टावरों से शरारती तत्वों पर नजर रखी, पीएसी के गोताखोरों ने स्टीमर से घाटों पर पेट्रोलिंग की और श्रद्धालुओं से गहरे जल में स्नान न करने की अपील की। ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी कैमरे के जरिये भी पुलिस ने मेले की गतिविधियों पर नजर रखी। सादी वर्दी में भी पुलिस तैनात रही और अश्वारोही दल समेत बम निरोधक दस्ता, एएस चेक टीम, डॉग स्कवायड ने भी मेला क्षेत्र में भ्रमण करके संदिग्धों पर नजर रखी।
स्नान कर देर रात तक लौटते रहे श्रद्धालु
कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के बाद गंगा के तट पर कई दिनों से तंबू डालकर प्रवास कर रहे श्रद्धालुओं की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया। शुक्रवार दोपहर तक श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर-ट्रालियों की कतारें सड़कों पर लगी रहीं। पुलिस को यातायात व्यवस्था संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हाईवे पर दिनभर जाम की स्थिति भी बनी रही। तिगरी गंगा मेले में श्रद्धालुओं को एकत्र होने में कई दिन लगते हैं, मगर जब मुख्य स्नान हो जाता है तो श्रद्धालुओं की घर वापसी का सिलसिला शुरू हो जाता है। शुक्रवार को श्रद्धालुओं की वापसी के चलते हाईवे पर जाम के हालात बने रहे। रात तक श्रद्धालुओं के लौटने का सिलसिला चलता रहा। श्रद्धालुओं के चेहरे पर कुछ दिनों पहले जहां तिगरी आने की खुशी थी तो वहीं अब वापसी के समय मेले से लौटने की मायूसी भी थी।
ह्यूमन राइट्स अवेयरनेस आर्गेनाईजेशन ने किया खिचड़ी वितरण
मेले में ह्यूमन राइट्स अवेयरनेस आर्गेनाईजेशन द्वारा खिचड़ी का वितरण किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एलसी गहलोत, राष्ट्रीय महासचिव मनमोहन सिंह सैन, प्रदेशाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, जिलाध्यक्ष राजकुमार गोस्वामी, मीडिया प्रभारी सर्वेश सक्सेना, प्रियंका योगी, आशीष कुमार, रामगोपाल गंगवार, हर्षित चौहान, बबलेश शर्मा, राजबीर सिंह, अरुण गिल, जयप्रकाश आदि उपस्थित रहे।
डीआईजी व एसपी ने किया मेले का निरीक्षण
तिगरी मेले को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने व श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीआईजी मुनिराज जी व एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने तिगरी गंगा मेला क्षेत्र, कन्ट्रोल रूम, नाव से विभिन्न गंगा के घाटों, पार्किंग एवं रूट डायवर्जन व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने तिगरी मेले में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बनाये गये सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया व मेले परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड को भी चेक किया। सीसीटीवी कैमरों से सतर्क दृष्टि रखने व ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी कराने के लिए निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें : अमरोहा : तिगरी में गंगा घाटों पर हुआ दीपदान, जगमग हुआ गंगा घाट
