Tennis Championship: यूपी के खिलाड़ी ने दिखाया धमाकेदार खेल, फाइनल में पहुंचे एकलव्य सिंह

Tennis Championship: यूपी के खिलाड़ी ने दिखाया धमाकेदार खेल, फाइनल में पहुंचे एकलव्य सिंह

लखनऊ, अमृत विचार: आइटा मेंस चैंपियनशिप में यूपी के तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एकलव्य सिंह ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए न केवल फाइनल में जगह बनाई, बल्कि सेमीफाइनल में उन्होंने शीर्ष वरीय हरियाणा के जगमीत सिंह को एक तरफा मुकाबले में 6-4, 6-2 से हरा कर उन्हें चैंपियन बनने की दौड़ से बाहर कर दिया। फाइनल में उनका मुकाबला कनार्टक के नीतिलन से होगा। गैर वरीय नीतिलन ने भी गुरुवार को बड़ा उलटफेर करते हुए दिल्ली के दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सार्थक को मैराथन मुकाबले में 7-6(3), 2-6,7-5 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई।

आशियाना स्थित उन्नाद टेनिस अकादमी में सुबह जब सेमीफाइनल मुकाबले शुरू हुए तो यूपी के एकलव्य सिंह का जीतना मुश्किल नजर आ रहा था। टॉप सीड हरियाणा के जगमीत सिंह को शिकस्त देना आसान नहीं था। लेकिन एकलव्य ने घुटने नहीं टेके और सेमीफाइनल में वह जगमीत पर भारी पड़े। एकलव्य के एप्रोच शॉट और बैकस्पिन का जवाब जगमीत नहीं दे पाए। एकलव्य के टेनिस शॉट्स बैकहैंड और स्मैश को रोकना भी जगमीत के लिए आसान नहीं था। इसी के चलते एकलव्य ने जगमीत को 6-4, 6-2 से हरा दिया।

दूसरे सेमीफाइनल में नीतिलन और सार्थक के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला। खासी मशक्कत के बाद नीतिलन ने पहला सेट 7-6(3) से जीता। लेकिन दूसरे सेट में सार्थक भारी पड़े। उन्होंने यह सेट 6-2 से जीत लिया। निर्णायक सेट में नीतिलन मैच के अंत तक एक-एक प्वाइंट के लिए संघर्ष करते रहे। सार्थक ने उन्हें आसान जीत नहीं दर्ज करने दी। अंत में नीतिलन ने यह सेट 7-5 से जीता।

तनिक और शौर्य की जोड़ी बनी चैंपियन

पुरुष युगल में आज मध्य प्रदेश के तनिक गौतम और चंडीगढ़ के शौर्य मानिक की जोड़ी चैंपियन बनी। फाइनल मुकाबले में इस जोड़े ने महाराष्ट्र प्रणव कोरादे और तेलंगाना के नासिक गंगम्मा की जोड़ी को हराया। तनिक और शौर्य को पहले सेट में जीत के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी, यह सेट उन्होंने आसानी से 6-0 से जीत लिया। दूसरे सेट में प्रणव और नासिक की जोड़ी ने खेल में वापसी की और यह सेट उन्होंने 6-4 से जीत लिया। अंतिम और निर्णायक सेट में तनिक और शौर्य ने बेहतरीन खेल की बदौलत यह सेट 10-4 से जीता।

यह भी पढ़ेः RO-ARO, PCS एग्जामः फूंका लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का पुतला, प्रदर्शन कर रहे छात्रों की पुलिस से छीनाझपटी

ताजा समाचार

छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन करें आवेदन, कक्षा 9 से 12 तक के ओबीसी विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
Kanpur के GSVM मेडिकल कॉलेज में बढ़ी 25 सीटें: मरीजों को मिलेगा फायदा  
भारत के साथ संबंधों को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, पूर्व अमेरिकी अधिकारी लीजा कर्टिस ने बताया
Kannauj: पहली बार एफएफडीसी कराएगा इत्र पैकेजिंग का प्रशिक्षण, देश भर में संचालित होगा छह माह का ऑनलाइन प्रोग्राम
Hockey : चीन के खिलाफ महिला एसीटी हॉकी मैच में भारत के लिए कठिन चुनौती, भारतीय कोच हरेंद्र सिंह बोले-, मैं टीम के प्रदर्शन से खुश हूं 
सीएम योगी श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 555वें प्रकाश पर्व में हुए शामिल, कहा- महान परंपराएं ही समाज और राष्ट्र को अपनी विरासत से जोड़ती हैं