Kanpur: मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने किए तगड़े बंदोबस्त, 1500 से ज्यादा पुलिस कर्मी और अधिकारी रहेंगे तैनात

Kanpur: मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने किए तगड़े बंदोबस्त, 1500 से ज्यादा पुलिस कर्मी और अधिकारी रहेंगे तैनात

कानपुर, अमृत विचार। दर्शनपुरवा के सेंट्रल पार्क में प्रस्तावित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा की तैयारियों को लेकर एक दिन पूर्व शुक्रवार को तैयारियां जोरों पर चलती रहीं। कार्यक्रम स्थल पर एक बड़ा मंच तैयार किया जा चुका है। साथ ही जमीन के समतलीकरण का कार्य, कालपी रोड में डिवाइडरों का रंगरोगन व स्थल के बाहर पेड़ की छटाई का काम युद्धस्तर पर चलता रहा। 

वहीं बम निरोधक दस्ता मंच व आसपास दिन भर जांच करता रहा। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, अपर पुलिस आयुक्त हरीश चंदर, डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी, एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार व अन्य अधिकारी कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के साथ तैयारी देखते रहे। जहां जो कमी दिखी उसे पूरा करने के संबंधित को निर्देश दिए। इस दौरान अफसरों ने कार्यक्रम स्थल पर डयूटी में तैनात किए गए पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर ब्रीफ किया। 

कानपुर 23
   
अपर पुलिस आयुक्त हरीश चंदर ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं। उनकी सुरक्षा में तकरीबन 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इसमें करीब 700 सिपाही, 350 सब इंस्पेक्टर, 45 इंस्पेक्टर, 15 सहायक पुलिस आयुक्त, 7 एडीसीपी और 2 डीसीपी रहेंगे। 

बताया कि पूरे कार्यक्रम स्थल को हाईटेक सीसीटीवी से लैस किया गया है। इसका अलग कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से पल-पल की मानीटरिंग की जाएगी। हर एक व्यक्ति को मेटल डिटेक्टर से ही गुजरकर अंदर जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल के अगल-बगल छतों पर फोर्स तैनात रहकर निगरानी करेगी। 

भगवा रंग से सजा पंडाल

जनसभा में करीब 12 हजार लोगों की भीड़ को देखते हुए जर्मन हैंगर का पंडाल बनवाया गया है। जो भगवा रंग का है। हर वर्ग की अलग-अलग गैलरी तैयार हो गई है। जिससे आने और जाने में किसी को दिक्कत न हो। इसके लिए कई रास्ते बनाए गए हैं। मंच पर बैठने वालों की सूची भी तैयार कर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों और वरिष्ठ पार्टी नेताओं को दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: ट्रैफिक टीम वीआईपी ड्यूटी में मस्त, पूरा शहर महाजाम से पस्त, चौराहों पर हजारों वाहन एक-दूसरे में उलझे