MJPRU: परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, अब इस तारीख से होंगी शुरू

MJPRU: परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, अब इस तारीख से होंगी शुरू

बरेली, अमृत विचार: रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 की स्नातक और परास्नातक की विषम सेमेस्टर की परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया। स्नातक की परीक्षा 11 दिसंबर से 1 फरवरी और परास्नातक की परीक्षा 4 से 13 जनवरी तक होगी। समर्थ पोर्टल पर फार्म भरवाने और परीक्षा कराने के निर्णय की वजह से एक महीने की देरी हो गई है।

परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक स्नातक की परीक्षा तीन पालियों में सुबह 8:30 से 10:30 बजे, 11:30 से 1:30 बजे और दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। परास्नातक की परीक्षा दो पालियों में सुबह 11:30 से 1:30 बजे और दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी।

परीक्षा में एक महीने की हुई देरी
रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने इससे पहले 8 नवंबर से स्नातक और 16 नवंबर से परास्नातक की परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया था। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि से पहले 23 अक्टूबर को शासन के आदेश पर विश्वविद्यालय के पोर्टल पर फार्म भरने से रोक लगा दी गई थी और समर्थ पोर्टल से ही फार्म भरकर परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद परीक्षा कार्यक्रम टाल दिया गया था। दो दिन पहले राज्यपाल ने पुरानी व्यवस्था से परीक्षा कराने के निर्देश दिए तो विश्वविद्यालय ने 20 नवंबर से फार्म भरवाने शुरू किए और 21 नवंबर को परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया लेकिन इसकी वजह से एक महीने की देरी हो गई है।

फार्म भरने में हो रही दिक्कत
विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म भरने और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर निर्धारित की है। ऐसे में छात्र जल्द से जल्द परीक्षा फार्म भरने में जुट गए हैं। गुरुवार को अधिक संख्या में विद्यार्थियों के फार्म भरने की वजह से वेबसाइट स्लो चल रही है। छह-सात बार कोशिश करने पर पैसा जमा हो रहा है। अधिकतम पांच मिनट का काम 15 से 20 मिनट में हो रहा है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: उपचुनाव में भाजपा की बेईमानी के बाद भी 5-6 सीटें जीतेगी सपा, शिवपाल सिंह का दावा