शाहजहांपुर: खेत में पेड़ पर फंदे से झूलता मिला युवती का शव 

सुबह मां की डांट के बाद से ही थी लापता

शाहजहांपुर: खेत में पेड़ पर फंदे से झूलता मिला युवती का शव 

तिलहर/ शाहजहांपुर, अमृत विचार। मां की डाट के बाद लापता हुई युवती का शाम को खेत पर एक पेड़ से फंदे पर उसका शव लटका मिला। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सीओ अमित चौरसिया ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। 


चौक कोतवाली क्षेत्र के गांव मौजमपुर निवासी हरिराम वर्मा की 18 वर्षीय पुत्री अंजली वर्मा को शुक्रवार को किसी बात पर परिजनों ने फटकार दिया था। इसके कुछ देर बाद वह बिना बताए घर से निकल गई। करीब 10 बजे परिजनों को जब वह नहीं दिखाई दी, तब फिर उसकी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। गांव से करीब एक किलोमीटर दूर थाना तिलहर क्षेत्र के गांव गुलामखेड़ा निवासी राकेश कुमार के धान के खेत में शहतूत के पेड़ पर युवती का शव फंदे से लटका मिला। उसके गले में दुपट्टे से फंदा कसा था। शाम करीब 5:30 बजे छुट्टा पशुओं को भगाने निकले ग्रामीणों ने शव को देखकर गांव के प्रधान को जानकारी दी। युवती का शव फंदे पर लटके होने की जानकारी मिलते ही परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए और आसपास गांव के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर तिलहर कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार और सीओ अमित चौरसिया ने मौके पर पहुंच कर परिजनों से बात कर घटना की जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि मां ने सुबह मामूली बात पर डांट दिया था। इसके बाद से व घर से गायब हो गई। परिजनों ने किसी तरह का किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। अंजली आठ भाई-बहनों में सातवें नंबर की थी।

मां की डांट से नाराज थी अंजलि 
कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि अभी तक की जानकारी में पता लगा है कि मां ने किसी बात पर अंजली को डाट दिया था। इससे नाराज होकर वह बिना बताए घर से निकल गई और उसका शव खेत पर लगे पेड़ पर फंदे से लटका मिला है। परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। शव पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है।

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला