हल्द्वानी रोडवेज बस में महिला से लाखों के आभूषण चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

हल्द्वानी रोडवेज बस में महिला से लाखों के आभूषण चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी की पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर रोडवेज बस से आभूषण चोरी का मामला दर्ज किया है। घटना 3 नवंबर की है, जब काशीपुर से हल्द्वानी आ रही रोडवेज की बस में महिला के ट्रॉली बैग को काटकर लाखों रुपये के सोने और चांदी के आभूषण चुराए गए। 

महिला सोनिया, जो तल्लीताल, नैनीताल की निवासी हैं, ने पुलिस को बताया कि वह काशीपुर में अपने मायके गई थीं और 3 नवंबर को सुबह करीब 8:45 बजे रोडवेज बस से हल्द्वानी लौट रही थीं। उनके पास एक ट्रॉली बैग था, जिसमें कई सोने और चांदी के आभूषण रखे थे। इनमें एक सोने की नथ (1.5 तोला), एक सोने का मांग टीका (0.5 तोला), दो जोड़ी सोने के झूमके (1.5 तोला), दो अंगूठी (1 तोला), और एक सोने का चोकर शामिल था। 

बस रामनगर और कालाढूंगी होते हुए हल्द्वानी पहुंची। जब महिला ने हल्द्वानी पहुंचकर अपना बैग चेक किया, तो पाया कि ट्रॉली बैग को काटकर उसमे रखा आभूषणों से भरा पर्स चोरी कर लिया गया था। महिला ने तुरंत पुलिस को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। 

पुलिस फिलहाल इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, ताकि आरोपी का पता चल सके और उसे गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: शिक्षिका ने की अभद्रता, भड़क उठे डिग्री कॉलेज के छात्र नेता

ताजा समाचार

Kanpur Crime: कमलेश फाइटर पर जल्द होगी गैंगस्टर की कार्रवाई...जेल में बंद है आरोपी
ट्रेलर देखा होगा अब पिक्चर ही देखोगे...कानपुर में सपा नेता सम्राट विकास यादव को फोन पर मिली धमकी, Audio वायरल
मुरादाबाद: नदी पार करते हुए बह गईं सात महिलाएं, दो लापता, पांच को ग्रामीणों ने बचाया
Unnao Crime: युवक को चाकू घोंपकर किया घायल...झोंका फायर, एसपी ऑफिस से 500 मीटर दूर हुई वारदात से मचा हड़कंप
Unnao Crime: खेत में नरकंकाल मिलने से फैली सनसनी...फोरेंसिक टीम ने जांच कर एकत्र किए साक्ष्य
मुरादाबाद: गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए बने ऑटो लिफ्टर, पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर