Kanpur: धीमे कार्य पर स्मार्ट सिटी ने संस्थाओं को दिया नोटिस, लेटलतीफी से डिस्ट्रिक्ट रैंक पर पड़ रहा प्रतिकूल प्रभाव

Kanpur: धीमे कार्य पर स्मार्ट सिटी ने संस्थाओं को दिया नोटिस, लेटलतीफी से डिस्ट्रिक्ट रैंक पर पड़ रहा प्रतिकूल प्रभाव

कानपुर, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी मिशन की डिस्ट्रिक्ट रैंक मार्क्स में पिछड़ने के बाद मिली चेतावनी से स्मार्ट सिटी के अधिकारी हरकत में आ गये हैं। कानपुर स्मार्ट सिटी लि. के नोडल अधिकारी आरके तिवारी ने इस मामले में कार्यदायी संस्थाओं को नोटिस जारी करते हुये जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिये हैं। 

तय समय पर योजनाओं को पूरा न करने की वजह से सितंबर महीने की रैंक में 10 में मिले 8 नंबर मिले हैं। जिससे कानपुर स्मार्ट सिटी बी कैटेगरी में आया है। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर भी स्थिति खराब है। इस मामले में जिलाधिकारी ने पिछले दिनों स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टी देने की चेतावनी जारी की थी जिसपर अब अधिकारी चेते हैं। 

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कानपुर स्मार्ट सिटी लि. ने योजना के तहत 72 परियोजनाओं पर काम किया। इसमें 68 योजना को पूरा किया जा चुका है। स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी आरके तिवारी ने ईपीसी मोड पर चुन्नीगंज में बन रहे कन्वेंशन सेंटर के आंतरिक कार्य को जल्द पूरा करने के लिये कार्यदायी संस्था एमएचपीएल इंडिया प्रा. लि. को पत्र भेजा है। 

इसी तरह तहसील के पीछे कैंपस में कलेक्ट्रेट के पास मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कार्य कर रही जलनिगम की की संस्था सीएंडडीएस को भी पत्र लिखकर कार्य को जल्द पूरा करने को कहा है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत एलएलआर हास्पिटल में नेत्र रोग विभाग में बन रहे न्यू आई बैंक का निर्माण कार्य भी अधूरा है। आरके तिवारी ने न्यू आई बैंक का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि. के परियोजना प्रबंधक को पत्र लिखकर जल्द कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये हैं।

कन्वेंशन सेंटर का काम लगभग पूरा

चुन्नीगंज में बन रहे कन्वेंशन सेंटर का कार्य लगभग कार्यदायी संस्था ने पूरा कर लिया है। यह कार्य एनओसी की वजह से देर हुआ था। जिसकी वजह से संस्था कार्य नहीं कर पाई थी। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के अनुसार कार्य लगभग पूरा हो गया है। आंतरिक कार्य ही बाकी हैं। जल्द कन्वेंशन सेंटर को पूरा कर नगर निगम को हैंड ओवर करने की प्रक्रिया की जायेगी।

यह भी पढ़ें- कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष ने पीले बांटे चावल, दिया योगी की जनसभा का निमंत्रण, पदाधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों के साथ देखी तैयारी