कानपुर के अशोक नगर में कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची: रोने की आवाज सुनकर सफाई कर्मी ने देखा, फौरन पुलिस को दी सूचना

कानपुर के अशोक नगर में कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची: रोने की आवाज सुनकर सफाई कर्मी ने देखा, फौरन पुलिस को दी सूचना

कानपुर, अमृत विचार। मां मुझे इतना बता दे आखिर मेरा कसूर क्या था। मुझे इतना बड़ा दंड तूने क्यों दिया। मैं जानती हूं कि इतना बड़ा कदम तूने ऐसे ही नहीं उठाया होगा। तुझे या तो लोकलाज का भय होगा या फिर बेटे की ममता और प्यार पाने की चाहत रखने वालों ने तुझे ऐसा करने के लिए मजबूर कर दिया होगा। मुझे बेटी होने का दंड मिला लेकिन मैं जीवित रही तो मेरे अंदर तेरा ही खून रहेगा। दुनियां वाले तो मुझे बदनसीब कहेंगे। पैदा होते ही आखिर मैंने ऐसा कौन सा गुनाह कर दिया जो तू मुझसे नाराज हो गई। खैर..कोई बात नहीं मां तू हमेशा खुश रहेगी। ऐसी मैं ईश्वर से दुआ करूंगी। रोंगटे खड़ी कर देनी वाली यह घटना नजीराबाद थानाक्षेत्र के अशोक नगर इलाके में हुई। जहां इस नवजात बच्ची को कोई कूड़े के ढेर पर रखे झोले में भरकर फेंक गया। बच्ची रोई तो सफाई कर्मी ने लोगों को सूचना दी। जिसके बाद उसे हैलट अस्पताल के एनआईसीयू में भर्ती कराया गया है।  

शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे अशोक नगर इलाके में कोई कलयुगी मां नवजात बच्ची को कूड़े के ढेर पर एक झोले में फेंककर चला गया। सफाई कर्मी हेमराज के झाड़ू लगाने पर बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद वह मौके पर गया तो बच्ची को कूड़े के पास झोला दिखा। उसने जैसे ही झोला खोला तो होश उड़ गए। घबराकर वह भागा और आसपास रहने वाले लोगों को घटना की सूचना दी। इस पर वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। सफाई कर्मी का कहना था कि बच्ची को झोले में रखकर तड़के फेंका गया है। उसे पहले अखबार के कागज में लपेटा गया था।

इसके बाद झोले में रखा गया। उसने कहा उसे पहले लगा कि प्लास्टिक की गुड़िया है। लेकिन जब वो रोने लगी थी तो उठाने में हाथ कंपकपा गए। इस दौरान वहां पर कुछ महिलाएं आ गई। उन्होंने काफी देर तक उसे चम्मच से उसे दूध पिलाया। वह लोग उस कलयुगी मां को कोसते नजर आए। क्षेत्र की पूर्व पार्षद नमिता मिश्रा ने बताया कि सफाई कर्मी ने उन्हें जानकारी दी थी। बच्ची को देखा तो दिल दहल गया। उन्होंने बताया कि बच्ची की सफाई कर उसे कपड़े पहनाए और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस में इलाके के दो लोग गए और उसे लिखा पढ़ी करके हैलट के एनआईसीयू में शिफ्ट कराया। क्षेत्रीय महिलाओं का कहना था कि शुक्रवार सुबह ही उसका जन्म हुआ है। पैदा होने के बाद नाभी से जुड़ा नाड़ा तक नहीं कटा था। इस संबंध में नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि उसे हैलट में जच्चा बच्चा विभाग में भर्ती कराया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- Kanpur: अब लीहीं सुरुजमल अरघिया आके करीं न दया...संतान की दीर्घायु और अखंड सौभाग्य के लिए सुहागिनों ने डूबते सूर्य को अर्पित किया अर्घ्य

ताजा समाचार

Bareilly: उपचुनाव में भाजपा की बेईमानी के बाद भी 5-6 सीटें जीतेगी सपा, शिवपाल सिंह का दावा
Exclusive: कानपुर में बारादेवी चौराहा सबसे अशांत, मैनावती मार्ग पर कानों को राहत, शहर में मानक से ज्यादा कई सड़कों पर शोरगुल
Stock Market: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल, लेकिन अडानी ग्रुप के शेयर गिरे
बरेली में बिल्डरों का खेल, लागत से भी कम फ्लैट की कीमत दिखाकर बचाया टैक्स
बरेली में टूटने लगे मकान, लोगों की अधिकारियों के साथ तीखी झड़प 
Unnao: अधेड़ के सिर पर वार करने के बाद मुंह व गला दबाकर की हत्या, झाड़ियों में फेंका शव, पुलिस बोली- जल्द करेंगे खुलासा