कौन है Baltasar Ebang Engonga? जिन्होंने राष्ट्रपति की बहन और अधिकारियों की पत्नी संग बनाए संबंध...400 VIDEO वायरल

कौन है Baltasar Ebang Engonga? जिन्होंने राष्ट्रपति की बहन और अधिकारियों की पत्नी संग बनाए संबंध...400 VIDEO वायरल

Viral News : सेंट्रल अफ्रीकी देश इक्वाटोरियल गिनी में बाल्टासर एबांग एंगोगा (Baltasar Ebang Engonga) नाम के अधिकारी के लगभग 400 सेक्सटेप वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैँ। ये वीडियो एंगोंगा के कम्प्यूटर से बरामद किए गए। जिन्हें देख पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। इन वीडियो में एबांग एंगोंगा को अलग-अलग महिलाओं के साथ देखा जा सकता है। चौंकाने वाली बात ये है कि जिन महिलाओं के साथ एबांग ने शारीरिक संबंध बनाए हैं, उनमें राष्ट्रपति की कजिन और बहन, प्रमुख अधिकारियों की पत्नियां हैं। इसके अलावा शख्स ने अय्याशी के चक्कर में 20 से अधिक मंत्रियों की वाइफ से साथ संबंध बनाए हैं।

एंगोंगा इक्वेटोरियल गिनी देश में नेशनल फाइनेंशियल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (ANIF) के डायरेक्टर जनरल हैं। वो शादीशुदा हैं और उनके 6 बच्चे भी हैं। इसके बावजूद 400 महिलाओं के साथ संबंध बनाने वाला वीडियो का खुलासा होने वाकई में चौंकाने वाला है। उनके पिता बाल्टासार एंगोंगा एडजो खुद सेंट्रल अफ्रीकन इकोनॉमिक एंड मॉनिटरी कम्यूनिटी आयोग के अध्यक्ष है। इस पर देश के उपराष्ट्रपति टेओडोरो नगुएमा ओबियांग मंगुए ने सोमवार (4 नवंबर) को ऐलान किया कि वो उन सभी अधिकारियों को सस्पेंड कर देंगे, जिनकी पत्नियों के साथ एबांग एंगोगा ने संबंध बनाए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे घिनौने काम आचार संहिता और देश के नैतिक कानून का सीधे तौर पर उल्लंघन कर रहे हैं।

एबांग एंगोगा से जुड़ा वीडियो सबसे पहले व्हाट्सएप ग्रुप्स पर वायरल हुए। इसके बाद अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिक-टॉक पर तेजी से वायरल हो गए। इसके बाद स्थानीय सरकार ने दूरसंचार मंत्रालय, रेगुलेटर और टेलीफोन कंपनियों को ऑर्डर दिया कि वो ऐसे आपत्तिजनक वीडियो को वायरल होने से रोकें और 24 घंटे के भीतर सारे वीडियो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर से हटा दे।

ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया सरकार का फैसला, 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चे नहीं कर पाएंगे सोशल मीडिया का इस्तेमाल

ताजा समाचार

जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई... सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर बोला हमला
रूसी राष्ट्रपति Vladimir Putin ने भारत को बताया 'महान देश', कहा- दोनों देशों का एक-दूसरे पर गहरा विश्वास
पौड़ी: पुलिस ने माधव अग्रवाल और मुरली शर्मा को किया जिला बदर, विरोध में उठी राजनीतिक आवाज़ें
राष्ट्रपति मुर्मू बोलीं- भ्रष्टाचार आर्थिक प्रगति में बाधा, भ्रष्ट लोगों के विरूद्ध त्वरित कानूनी कार्रवाई बहुत ही जरूरी
2 महीने तक अंडे नहीं होंगे खराब, 'फिल्म फार्मिंग स्प्रे' करेगा कमाल, जानें कैसे करता है काम?
UP Police और गोकशी के आरोपियों में मुठभेड़। Encounter में एक को लगी गोली। आकाश, गोपाल-आलोक गिरफ्तार