रामपुर : बिलासपुर में किशोरी के साथ सरेराह छेड़छाड़, विरोध करने पर भाई को पीटा

रामपुर : बिलासपुर में किशोरी के साथ सरेराह छेड़छाड़, विरोध करने पर भाई को पीटा

रामपुर,अमृतविचार। नगर में एक सरेराह किशोरी के साथ कुछ शोहदों द्वारा छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया। छेड़छाड़ का विरोध करने पर किशोरी के भाई के साथ मारपीट भी की गई। जिस पर परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छेड़खानी का मामला नगर के एक मोहल्ले का है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उनके मकान से कुछ दूर उनका एक खाली प्लाट है। इस प्लाट में पिछले कुछ दिनों से निर्माण कार्य किया जा रहा है। आरोप लगाया कि राजमिस्त्री और मजदूरों के लिए घर से चाय बनाकर ले जाने वाली उनकी पुत्री के साथ रोजाना सरेराह छेड़छाड़ की जा रही है। जिसको वह कई दिनों से नजर अंदाज कर रहे थे।

किशोरी फिर से चाय लेकर प्लाट पर जाने लगी तो शोहदों ने उसे रास्ते में ही घेर लिया। युवकों ने उस पर फब्तियां कसनी शुरू कर दीं और बदसुलूकी करने लगे। इसी बीच किशोरी के पीछे-पीछे उसका भाई भी आ गया। उसने इसका विरोध किया। साथ ही युवकों से उसका विवाद भी हो गया। जिस पर युवकों ने उसके साथ मारपीट की। धमकाते हुए मौके से फरार हो गए। जब पीड़ित परिवार ने युवकों के परिजनों से शिकायत की तो उन्होंने उल्टा किशोरी को डांटना शुरू कर दिया। जिस पर दोनों पक्षों में तनातनी का माहौल पैदा हो गया। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि पुलिस को तहरीर प्राप्त हो गई है।मामले की विवेचना की जा रही है।

ये भी पढ़ें : रामपुर: जुदाई का गम नहीं हुआ बर्दाश्त, प्रेमी युगल ने किया आत्महत्या का प्रयास

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला