मुरादाबाद: मुख्यमंत्री आज 45 मिनट में देंगे कुंदरकी को जीत का मंत्र

मुरादाबाद: मुख्यमंत्री आज 45 मिनट में देंगे कुंदरकी को जीत का मंत्र

मुरादाबाद, अमृत विचार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को 45 मिनट में कुंदरकी विधानसभा का उपचुनाव जीतने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को मंत्र देंगे। मुख्यमंत्री की जनसभा का कार्यक्रम फाइनल होते ही पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही तैयारियों का जायजा लिया। 

डीआईजी मुनिराज, जिलाधिकारी अनुज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपात अंतिल व अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया। साथ ही अधीनस्थों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक न होने पाए। उधर पार्टी पदाधिकारियों ने जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री के सभा स्थल पर देर रात तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा।

भाजपा के लिए कुंदरकी विधानसभा लगभग अजेय साबित होती रही है। भाजपा प्रत्याशी को वर्ष 1993 में ही कुंदरकी विधानसभा सीट पर जीत मिली है। पिछले 12 सालों से सपा का कुंदरकी विधानसभा सीट पर कब्जा बरकरार है। उपचुनाव में भाजपा इस सीट को हर हाल में जीतना चाह रही है। इसके लिए संगठन पूरी शिद्दत के साथ जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को पार्टी प्रत्याशी रामवीर सिंह के समर्थन में भदासना गांव के महर्षि दयानंद सरस्वती लॉ कालेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

मुख्यमंत्री शुक्रवार को मुजफ्फरनगर से चलकर दोपहर में 1:40 बजे पर जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। वह 2:15 बजे तक कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी रामवीर सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 15 मिनट चुनाव प्रचार अभियान का जिम्मा संभाले कोर टीम के लोगों से वहीं जनसभा स्थल पर मंत्रणा करेंगे। मुख्यमंत्री करीब आधा घंटा जनसभा में कार्यकर्ताओं से रूबरू रहेंगे। 

इस दौरान वह कुंदरकी में कमल खिलाने के लिए जनता का आह्वान करने के साथ ही उन्हें एकजुट होकर वोट डालने की भी नसीहत देंगे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा की सर्वजन हिताय नीतियों पर भी चर्चा करेंगे और बताएंगे कि उनकी सरकार बिना किसी भेदभाव के लोगों के विकास में जुटी हुई है। सुदृढ़ कानून व्यवस्था के साथ ही क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को भी गिनाएंगे। 

सरकार के पक्ष में वोट देने पर होने वाले फायदे भी मतदाताओं को समझाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री 15 मिनट चुनाव प्रचार अभियान से जुटे कोर टीम के पदाधिकारियों से मंत्रणा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री अपने पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने और बूथ प्रबंधन को लेकर चर्चा करने के साथ ही उन्हें बूथ जीतने के टिप्स भी देंगे, जिससे उपचुनाव में हर हाल में कुंदरकी में कमल खिल सके।

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा को लेकर पहले से ही सतर्क चल रहे प्रशासनिक अफसर गुरुवार को दोपहर बाद आधिकारिक कार्यक्रम जारी होते ही डीआईजी मुनिराज जी, जिलाधिकारी अनुज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपात अंतिल व अन्य अधिकारी फौरन कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। रास्ते में जगह-जगह सुरक्षा प्रबंधों के लिए बैरिकेडिंग आदि करने का निर्देश दिया। 

प्रशासनिक अफसरों ने महर्षि दयानंद सरस्वती लॉ कालेज में जनसभास्थल पर मंच व्यवस्था, वीआईपी के आने-जाने के प्रबंध के अलावा मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की। इसके पहले उनके मूंढापांडे हवाई अड्डे पर उतरने से लेकर जनसभा स्थल पर आने व वापस लौटने में भी सुरक्षा घेरे को मजबूत रखने को लेकर भी अधिकारियों ने फ्लीट के साथ निरीक्षण किया। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा प्रबंधों की निगरानी की गई है। उनके प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। ड्रोन कैमरे से निगरानी के अलावा जनसभा स्थल पर डोर मेटल फ्रेम आदि से भी निगरानी की जाएगी।

उधर भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल और प्रिया अग्रवाल ने भी जनसभा स्थल पर मौजूद रहकर तैयारियों का जायजा लेते रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री की जनसभा में भारी भीड़ जुटेगी। मुख्यमंत्री की ओर से चुनाव जीतने के लिए जो निर्देश मिलेंगे, उन पर काम करके कुंदरकी में पार्टी की विजय पताका फहराई जाएगी।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: घर से सामान लेने निकले अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आकर मौत

ताजा समाचार