Barabanki News : अज्ञात वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर, एक की मौत

Barabanki News : अज्ञात वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर, एक की मौत

बाराबंकी: अमृत विचार  :  थाना क्षेत्र मसौली के हाईवे पर हसनपुर मोड़ के पास मंगलवार की भोर में एक ऑटो को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिनको ऐम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें से एक शख्स की मौत हो गई। 

मसौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लोहारन पुरवा पूरे किन्हौली निवासी घनश्याम (24) ऑटो चलाता था। मंगलवार की सुबह करीब तीन बजे गांव के अमित कुमार वर्मा पुत्र अमर सिंह वर्मा 26 वर्ष ऑटो से रामनगर की ओर से वापस घर की ओर लौट रहा था। बाराबंकी रामनगर हाईवे पर थाना क्षेत्र के टीआर भट्टा के करीब पहुंचा था कि किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें ऑटो क्षतिग्रस्त हुआ साथ में चालक घनश्याम और साथी अमित गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने घनश्याम को मृत घोषित कर दिया। वहीं अमित का इलाज चल रहा है।

कार की टक्कर से पति-पत्नी समेत तीन घायल

तेज रफ्तार कार की टक्कर से पति-पत्नी सहित तीन लोग घायल हो गए। परिजनों ने आनन- फानन में सभी को एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों की निगरानी में सभी का उपचार जारी है।

मंगलवार को जनपद लखनऊ निवासी नितिन अपनी पत्नी पूजा और साली आरती के साथ मोहम्मदपुर खाला के ज्वेली गांव में रिश्तेदारी में गए थे। जहां से इसी थाना क्षेत्र के खैरातपुर गांव में आयोजित एक शादी समारोह में जाने के लिए निकले ही थे कि दादनपुर चौराहे के पास पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर से तीनों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे पारिजनों ने तीनों को एंबुलेंस से फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां मौजूद चिकित्सकों की निगरानी में तीनों का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें- Gonda News : समूह संचालन में 49 लाख रुपए का घोटाला, मिशन प्रबंधक समेत 17 के खिलाफ एफआईआर

ताजा समाचार

बहराइच: नोएडा में किसानों को गिरफ्तार करने के विरोध में प्रदर्शन, कोतवाली देहात में किया हंगामा
BJP को बड़ा झटका, प्रवेश रतन AAP में शामिल...2020 में यहां से लड़े थे चुनाव
कानपुर-गाजियाबाद एक्सप्रेस वे: अब पांच घंटे में कानपुर से नोएडा और गाजियाबाद पहुंच सकेंगे: प्रदेश के 9 जिलों से होकर गुजरेगा
दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, एक ही परिवार के तीन लोगों की चाकू घोंपकर हत्या
कानपुर में दहेज हत्या में पति को 10 साल, सास-ससुर को 7-7 साल की कैद: कोर्ट ने तीनों पर 16-16 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कानपुर सेंट्रल से चलने वाली 27 ट्रेनें 12 घंटे तक लेट...यात्रियों के टिकट लौटाने का सिलसिला जारी