संभल की आग में पाकिस्तान की चिंगारी! घटनास्थल से मिला पड़ोसी मुल्क का बना कारतूस

संभल की आग में पाकिस्तान की चिंगारी! घटनास्थल से मिला पड़ोसी मुल्क का बना कारतूस

संभल, अमृत विचार। संभल हिंसा की जांच में जुटी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। फोरेंसिक और एलआईयू टीम को घटना स्थल से पाकिस्तान में बने 9 एमएम के दो कारतूस बरामद हुये हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मेड दो कारतूस में से एक मिसफायर मिला है। जबकि दूसरे का खोखा बरामद हुआ है। इसके अलावा घटना स्थल से 12 बोर के 2 और 32 बोर के 2 खोखे भी मिले हैं।

घटनास्थल पर एएसपी श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी ने गहन जांच पड़ताल की है। इस दौरान उनके साथ फॉरेंसिक और एलआईयू की टीम भी जांच में जुटी रही। जांच के दौरान पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में निर्मित कारतूस मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले की जानकारी सीनियर अधिकारियों को दी है।

संभल में जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर सर्वेक्षण विवाद के दौरान हाल में भड़की हिंसा में पाकिस्तान निर्मित कारतूस बरामद करने का पुलिस ने दावा किया है। संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने त्रकारों को बताया कि 24 नवंबर की घटना के बाद एसआईटी (विशेष जांच दल) गठित की गई थी, जिनके अनुरोध पर ‘फोरेंसिक टीम’, ‘एचएचएमडी मेटल डिटेक्टर’ और नगर पालिका की टीम ने घटनास्थल पर जांच की।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस जांच में जो चौंकाने वाली बात सामने आई है, उसमें छह खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं और ये कारतूस ‘पाकिस्तानी ऑर्डिनेंस (आयुध फैक्टरी)’ के बने हुए हुए हैं। विश्नोई ने बताया कि इसमें एक कारतूस पर ‘मेड इन यूएसए ’ भी लिखा हुआ है।

उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है और इसकी जांच उतनी ही गंभीरता से की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ सीसीटीवी तोड़ दिए गए हैं, लेकिन उनके डीवीआर भी खंगाले जा रहे हैं। संभल में अदालत के आदेश पर 19 नवंबर को जामा मस्जिद के पहली बार किये गये सर्वेक्षण के बाद से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है।

अदालत ने यह आदेश जिस याचिका पर दिया उसमें दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद है वहां पहले कभी हरिहर मंदिर था। पिछले 24 नवंबर को मस्जिद का दोबारा सर्वेक्षण किये जाने के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में चार लोगों की मौत हो गयी थी तथा कई अन्य जख्मी हो गये थे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस घटना में कुल 29 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम बुधवार को भी तलाश करेंगी।

बिश्नोई ने पत्रकारों को बताया,‘‘ हमने संभल मामले की दो एसआईटी गठित कर जांच शुरू की। घटनास्थल की नालों की सफाई की गयी और जहां शव मिले थे वहां फोरेंसिक टीम ने तलाश किया तो छह खोखे बरामद हुए, जिसमे पांच ‘फायर’ किए हुए और एक ‘मिस फायर’ था।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज अंधेरा हो गया इसलिए बुधवार को भी तलाश अभियान चलाया जाएगा और जिन-जिन जगहों पर शव मिले हैं, उनकी फोरेंसिक टीम द्वारा जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि संभल में पहले भी कई बार एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) के छापे पड़ चुके हैं। पुलिस अधीक्षक के अनुसार यहां के कई अपराधी दुबई में भी हैं और असलहों की तस्करी करते हैं। गुजरात की अपराध शाखा ने कुछ दिनों पहले यहां के तीन लोगों को पकड़ा था।

विश्नोई ने कहा कि संभल से जुडे अपराधियों की छानबीन की जाएगी। पाकिस्तान निर्मित कारतूस मिलने के मामले पर उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ‘बैलेस्टिक एक्सपर्ट’ की भी राय लेगी और ‘फोरेंसिक लैब’ भेज कर जांच भी की जाएगी।

बता दें कि  24 नवंबर को  संभल स्थित जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए एक टीम पहुंची थी। इस दौरान स्थानीय लोग सर्वे टीम का विरोध करने लगे, लेकिन  पुलिस की मौजूदगी में सर्वे टीम ने मस्जिद का सर्वे कार्य शुरू किया। इसी बीच अचानक से वहां भारी तादात में  आक्रोशित लोग पहुंच गये और मजहबी नारे लगाने के साथ पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, सरकारी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं गोलीबार भी शुरू कर दी। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- Sambhal Violence : पुलिस को चकमा देकर संभल पहुंचे कांग्रेस नेता, मृतकों के परिजनों से मिले...फोन पर प्रियंका गांधी से भी बात कराई

ताजा समाचार

कानपुर में दहेज हत्या में पति को 10 साल, सास-ससुर को 7-7 साल की कैद: कोर्ट ने तीनों पर 16-16 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कानपुर सेंट्रल से चलने वाली 27 ट्रेनें 12 घंटे तक लेट...यात्रियों के टिकट लौटाने का सिलसिला जारी
कानपुर में अधजले शव की हत्या का मामला: दुष्कर्म की आशंका में बनाई गई स्लाइड, ज्वलनशील पदार्थ से जलाया गया
कानपुर में पुलिस परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने दी जान: छोटी बहन बोली- रात में दीदी ने बात की, सुबह उठने पर फंदे से शव लटका मिला
किसानों ने मांगा पूरी फसल का मुआवजा, घंटों बातचीत के बाद भी नहीं निकला हल, धरने पर बैठे
सीएम योगी ने कहा "घबराइए मत, हर शिकायत पर कराएंगे प्रभावी कार्रवाई" जनता दर्शन में सुनी फरियाद