पीलीभीत: संघर्ष में चोटिल हुआ था बाघ, इसलिए वारयल वीडियो में दिखा असहज

पीलीभीत: संघर्ष में चोटिल हुआ था बाघ, इसलिए वारयल वीडियो में दिखा असहज

पीलीभीत, अमृत विचार। वायरल वीडियो में लंगड़ाता बाघ पीलीभीत टाइगर रिजर्व का ही निकला। टाइगर रिजर्व प्रशासन द्वारा मामले की पड़ताल कराई गई है। वन अफसरों के मुताबिक उक्त बाघ पूर्व में आपसी संघर्ष के दौरान चोटिल हुआ था। नाखून में दिक्कत होने की वजह से वह पानी में पैर रखने पर अनकंफर्टेबल महसूस करता है। इसी वजह से वह पानी में लंगड़ाता दिख रहा था। बाघ स्वस्थ्य है।

सोशल मीडिया पर दो दिन पूर्व बाघ का एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में बाघ पानी में अगले पैर से लंगड़ाकर चलते हुए दिख रहा था। मामला पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह के संज्ञान में आया था। जिसके बाद मामले की पड़ताल को निगरानी बढ़ाते हुए ट्रेप कैमरों से ट्रेस कराने की कवायद शुरू की गई। डिप्टी डायरेक्टर द्वारा कराई गई पड़ताल में वीडियो में लंगड़ाता बाघ पीलीभीत टाइगर रिजर्व का निकला। वन अफसरों का दावा है कि वीडियो 20 नवंबर के आसपास का है। करीब छह माह पूर्व आपसी संघर्ष में बाघ के नाखून में चोट लग गई थी। नाखून में दिक्कत की वजह से ही वह पानी में पैर रखने में अनकंफर्टेबल महसूस करता है। पानी के अलावा अन्य जगहों पर वह सामान्य चाल चल रहा है। वन अफसरों का दावा है कि बाघ को सोमवार को भी देखा गया था।

छह माह पहले मुस्तफाबाद जंगल में हुआ था आपसी संघर्ष
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के मुस्तफाबाद जंगल में बीते 28 मई की सुबह आपसी संघर्ष में बाघ चोटिल हुआ था। आपसी संघर्ष की घटना मुस्तफाबाद जंगल में सुबह हुई थी। माधोटांडा-खटीमा मार्ग के समीप बाघों के बीच हुए संघर्ष को गुजर रहे राहगीरों ने भी देखा था। वनकर्मियों की सूचना पर डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। रेस्क्यू ट्रैक्टर की सहायता से वनकर्मियों ने बमुश्किल बाघों को अलग किया था। आपसी संघर्ष के दौरान ही इनमें से एक बाघ घायल हो गया था।

जानिए क्या बोले पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर
डिप्टी डायरेक्टर, पीलीभीत टाइगर रिजर्व मनीष सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो बीस नवंबर का है। पूर्व में हुए आपसी संघर्ष के दौरान बाघ के नाखून में चोट लगी थी। नाखून में दिक्कत की वजह से वह पानी में पैर रखने पर अनकंफर्टेबल महसूस करता है। अन्य जगहों पर सामान्य चाल चल रहा है। 20 नवंबर के बाद मैंने स्वंय दो बार बाघ को सामान्य रूप से चलते हुए देखा है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: वन विभाग के पेड़ और अब जमीन आईं आड़े, पांच दिसंबर को होगी किसानों के साथ बैठक

ताजा समाचार

कानपुर में दहेज हत्या में पति को 10 साल, सास-ससुर को 7-7 साल की कैद: कोर्ट ने तीनों पर 16-16 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कानपुर सेंट्रल से चलने वाली 27 ट्रेनें 12 घंटे तक लेट...यात्रियों के टिकट लौटाने का सिलसिला जारी
कानपुर में अधजले शव की हत्या का मामला: दुष्कर्म की आशंका में बनाई गई स्लाइड, ज्वलनशील पदार्थ से जलाया गया
कानपुर में पुलिस परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने दी जान: छोटी बहन बोली- रात में दीदी ने बात की, सुबह उठने पर फंदे से शव लटका मिला
किसानों ने मांगा पूरी फसल का मुआवजा, घंटों बातचीत के बाद भी नहीं निकला हल, धरने पर बैठे
सीएम योगी ने कहा "घबराइए मत, हर शिकायत पर कराएंगे प्रभावी कार्रवाई" जनता दर्शन में सुनी फरियाद