हरदोई: मातहतों ने फरियादी को लौटाया...एसपी ने कैमरे के सामने मांगी माफी, जानें पूरा मामला 

हरदोई: मातहतों ने फरियादी को लौटाया...एसपी ने कैमरे के सामने मांगी माफी, जानें पूरा मामला 

हरदोई, अमृत विचार। लोनार थाना क्षेत्र निवासी युवती भाई के साथ बाइक से जा रही थी। रास्ते में वाहन चालक ने टक्टर मार दी। हादसे में युवती के दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना की तहरीर लेकर परिजन स्थानीय पुलिस के पास गए तो सुनवाई नहीं हुई। सोमवार को घायल युवती परिजनों के साथ फरियाद लेकर एसपी ऑफिस पहुंची। 

चलने में असमर्थ युवती को परिजन चादर में लपेटकर टांगकर एसपी कार्यालय तक पहुंचे लेकिन वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें यह कहकर रोक दिया कि साहब अब निकलने वाले हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने पुलिस को कार्रवाई करने के साथ घटना पर खेद जाहिर करते हुए कहा कि अब आगे से ऐसा नहीं होगा।

जानकारी के अनुसार लोनार थाने के जगदीशपुर निवासी रामचंदर का पुत्र अनूप 27 अक्टूबर को अपनी बहन रोली को बाइक पर बैठाकर कहीं जा रहा था। रास्ते में किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में रोली के दोनों पर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसकी तहरीर रामचंदर ने लोनार थाने में करते हुए वाहन चालक पर कार्रवाई की मांग की। सुनवाई न होने पर सोमवार को अनूप गाड़ी से बहन रोली को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा लेकिन उसे यह कहकर बाहर ही रोक लिया गया कि साहब निकलने वाले हैं।

पैदल चलने में असमर्थ रोली को परिजन एक चादर में लिटाकर अंदर ले गए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस बारे में एसपी ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने घटना पर सॉरी कहते हुए कहा कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस जांच कर रही है, सोमवार को जो हुआ दोबारा ऐसा नहीं होगा पुलिस हर समय जनता के साथ सुख दुख में बराबर खड़ी है

ये भी पढ़ें- आबरू लूटने की कोशिश पर प्रेमिका ने घोंट दिया प्रेमी का गला, पति सहित हुई गिरफ्तार, जानिए मर्डर मिस्ट्री

ताजा समाचार

कानपुर में अधजले शव की हत्या का मामला: दुष्कर्म की आशंका में बनाई गई स्लाइड, ज्वलनशील पदार्थ से जलाया गया
कानपुर में पुलिस परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने दी जान: छोटी बहन बोली- रात में दीदी ने बात की, सुबह उठने पर फंदे से शव लटका मिला
किसानों ने मांगा पूरी फसल का मुआवजा, घंटों बातचीत के बाद भी नहीं निकला हल, धरने पर बैठे
सीएम योगी ने कहा "घबराइए मत, हर शिकायत पर कराएंगे प्रभावी कार्रवाई" जनता दर्शन में सुनी फरियाद
पुलिस के साथ अकेले संभल जाने को तैयार हूं लेकिन अनुमति नहीं दे रहा प्रशासन: राहुल गांधी
'राहुल का संभल दौरा मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति', UP के उप मुख्यमंत्री ने सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना