Farrukhabad: 458 करोड़ से लगेगी प्लास्टिक बोतल कचरे की रिसाइक्लिंग इकाई, अगले साल से होगा उत्पादन, 20 एकड़ भूमि आवंटित
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। फर्रुखाबाद में प्लास्टिक बोतल की रिसाइक्लिंग इकाई लगेगी। निष्प्रयोज्य प्लास्टिक बोतलों के पुर्नचक्रण से फ्लेक्स और पेट बोतलें तैयार की जाएंगी। 458 करोड़ रुपये की यह परियोजना यूपीसीडा के औद्योगिक क्षेत्र खेमसेपुर में स्थापित की जाएगी। इसके लिए यूपीसीडा ने कंपनी को 20 एकड़ औद्योगिक भूमि आवंटित करके रजिस्ट्री के बाद भूमि पर कब्जा दे दिया है। अगले माह से कंपनी इकाई का निर्माण कार्य शुरू कर देगी और अगले वर्ष उत्पादन शुरू करने की योजना है।
देश की बहुराष्ट्रीय कंपनी वरूण बेवरेजेज लिमिटेड अमेरिका के बाहर दुनिया में पेप्सिको के पेय पदार्थों की सबसे बड़ी बोतलबंद कंपनी है। यह कंपनी पेय पदार्थ बनाती और बोतल बंद करने के बाद वितरित करती है। थाईलैण्ड की कंपनी इण्डोरामा वेन्चर्स द्वारा वरूण बेवरेजेज द्वारा साफ्ट ड्रिंक्स और पेयजल के लिए प्रयोग की गई बोतलों को रिसाइकिल करके नई बोतलें बनाने के लिए ज्वाइंट वेंचर कंपनी आईडीवीबी रिसाइक्लिंग आपरेशन्स प्रा.लि. के नाम से 458 करोड़ की परियोजना फर्रुखाबाद के खेमसेपुर में स्थापित की जा रही है।
इस इकाई में प्रत्येक वर्ष 18 लाख बोतलों को एकत्र करके 34 हजार मीट्रिक टन रिसाईकिल्ड फ्लेक्स और 48 हजार मीट्रिक टन रिसाइकिल्ड पेट बॉटल्स का उत्पादन किया जाएगा। इस काम से इकाई में 600 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। आईडीवीबी रिसाइक्लिंग आपरेशन्स ने यूपीसीडा से भूमि मिलने के साथ ही इकाई की निर्माण योजना को अंतिम रूप दे दिया है। अगले माह से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही मशीनरी और उपकरणों के लिए भी आर्डर दिया जा चुका है। कंपनी की योजना एक वर्ष के भीतर उत्पादन शुरू करने की है।
एक माह में भूमि आवंटन रजिस्ट्री और कब्जा दिया
फर्रुखाबाद में प्लास्टिक बोतल की रिसाइक्लिंग इकाई लगाने के लिए आईडीवीबी रिसाइक्लिंग आपरेशन्स ने तीव्र गति से 20 एकड़ भूमि के आवंटन, रजिस्ट्री और कब्जा दिलाने के लिए यूपीसीडा का आभार जताया है। यूपीसीडा प्रदेश के पिछड़े जिलों में औद्योगिक निवेश स्थापित कराकर स्थानीय रोजगार मुहैया कराने की दिशा में तेजी से जुटा है।
इसके लिए जिलों में भूमि बैंक तैयार किया जा रहा है, ताकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के संकल्प को हासिल किया जा सके। यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी की पहल पर फर्रुखाबाद में 458 करोड़ की परियोजना के लिए कंपनी से प्राप्त आवेदन पर त्वरित निर्णय लेते हुए 1 माह में 20 एकड़ औद्योगिक भूमि का आवंटन और रजिस्ट्री निष्पादित कर भूमि का कब्जा दिया जाना उल्लेखनीय है।
खेमसेपुर में 1 हजार करोड़ का निवेश धरातल पर उतरा
फर्रुखाबाद के खेमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में यूपीसीडा 65 एकड़ से अधिक भूमि विभिन्न निवेशकों को आवंटित कर चुका है। इससे 1 हजार करोड़ का निवेश आकर्षित हुआ है और संबंधित यूनिटें निर्माणाधीन हैं।
औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर आधारभूत ढांचा तैयार
खेमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में 30 मीटर चौड़ी सड़कें, नालियां, 132केवी सबस्टेशन, सीईटीपी प्लांट, एलईडी स्ट्रीट लाइट्स एवं स्वागत द्वार निर्मित कर यूपीसीडा द्वारा उद्यमियों को बेहतर आधारभूत ढांचा मुहैया कराया जा रहा है।