Bahraich News : छापे से पहले तीन खाद के दुकान मिले बंद, लाइसेंस निलंबित
जिला कृषि अधिकारी ने की कार्यवाई
बहराइच, अमृत विचार। जिले के जरवल क्षेत्र में संचालित खाद की दुकानों का जिला कृषि अधिकारी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर तीन दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है।
शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने खाद की दुकानों पर छापेमारी के निर्देश दिए।
डीएम के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर सूबेदार यादव ने गुरुवार को तहसील कैसरगंज के जरवल क्षेत्र में उर्वरक विक्रेताओं के यहां औचक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बिना किसी सूचना के उर्वरक विक्रय केंद्र बंद करके भाग जाने के कारण मनोहर खाद भंडार जरवल रोड, श्री बालाजी किसान सेवा केंद्र एवं एग्री जंक्शन वन स्टाप साप धवरिया चौराहा का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी द्वारा समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि सभी उर्वरक विक्रेता पोस मशीन से आधार कार्ड से खतौनी को चेक करते हुए शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर उर्वरक की बिक्री करें।
उर्वरक वितरण के साथ-साथ स्टॉक एवं वितरण रजिस्टर स्टॉक एवं उर्वरक खरीदने वाले का रिकॉर्ड प्रतिदिन प्रतिदिन मेंटेन कर उर्वरक की बिक्री करें। समस्त उर्वरक विक्रेताओं को चेतावनी जारी की गई है यदि किसी भी विक्रेता द्वारा अनियमित बरती जाएगी एवं सीमावर्ती राज्यों में उर्वरक की कालाबाजारी की जाएगी तो उसके विरुद्ध केस दर्ज कराया जाएगा।