कासगंज: निरीक्षको सहित कई उपनिरीक्षको के बदले गए कार्यक्षेत्र

जिले की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपी ने की कार्रवाई

कासगंज: निरीक्षको सहित कई उपनिरीक्षको के बदले गए कार्यक्षेत्र

कासगंज, अमृत विचार। जिले की कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए इंस्पेक्टर सहित उपनिरीक्षक और थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र परवर्तित किए हैं। स्थानांतरित किए गए अधिकारियों को नए तैनाती स्थल पर आमद कराने के निर्देश दिए हैं। आदेश का पालन न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक सोरों, निरीक्षक उमाशंकर को प्रभारी निरीक्षक थाना सुन्नगढ़ी, गोविंद वल्लभ शर्मा को पटियाली से इंस्पेक्टर ढोलना बनाया है। वहीं सिढपुरा के इंस्पेक्टर राधेश्याम को पटियाली भेजा गया है। पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक दिनेश सिंह को सिढपुरा का थानाध्यक्ष बनाया है। सुन्नगढ़ी के थानाध्यक्ष सरिता तोमर को थाना प्रभारी एएसटी, ढोलना के इंस्पेक्टर अजयवीर सिंह को मॉनीटरिंग सेल का प्रभारी बनाया गया है। सोरों के इंस्पेक्टर भोजराज अवस्थी प्रभारी डीसीआरबी स्थानातंरित किया है। पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर रामवकील सिंह को पीआरओ बनाया है। पीआरओ बीरेंद्र प्रताप गिरी को प्रभारी आईजीआरएस पोर्टल, इंस्पेक्टर कलियान सिंह को थाना गंजडुंडवारा अतिरिक्त निरीक्षक बनाया है। सोरों के अतिरिक्त निरीक्षक छतर सिंह राजौरा को प्रभारी मनावधिकार सेल, ढोलना के अतिरिक्त निरीक्षक ब्रहम्मप्रकाश को अतिरिक्त निरीक्षक थाना सिकंद्ररपुर वैश्य बनाया गया। अमांपुर के इंस्पेक्टर प्रेमपाल सिंह को प्रभारी सर्विस सेल, सोरों के निरीक्षक चंद्रपाल शर्मा को थाने पर अतिरिक्त निरीक्षक बनाया गया है। डीसीआरबी प्रभारी निरीक्षक हरबिलास को ढोलना थाने में अतिरिक्त निरीक्षक, थाना सिकंद्रर वैश्य के निरीक्षक गोपाल सिंह को सुन्नगढी में अतिरिक्त निरीक्षक बनाया है। थाना सिकंद्ररपुर वैश्य के अतिरिक्त इंस्पेक्टर चंद्रेश गौतम अपराध शाखा प्रभारी एंव पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर इकरार हुसैन को प्रभारी रिट सेल बनाया गया है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 42 लाख रुपए, दो लोगों पर FIR

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला