कासगंज: फंदे से लटक कर युवक ने दी जान, परिवार में मचा कोहराम

कासगंज: फंदे से लटक कर युवक ने दी जान, परिवार में मचा कोहराम

कासगंज, अमृत विचार: कस्बा अमांपुर के मोहल्ला ददवारा लोहिया नगर में 26 वर्षीय युवक ने बिजली के तार से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। शव को लटका देख परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

थाना अमांपुर के मोहल्ला ददवारा लोहिया नगर निवासी साबिर खान के घर में बुधवार रात लगभग नौ बजे कोहराम मच गया। परिजनों ने देखा कि परवेज पुत्र साबिर खान का शव घर के कमरे में कूंडे से बिजली के तार के सहारे झूल रहा था। परिजनों में चीत्कार मच गई। 

बस्ती के लोगों ने सूचना थाना पुलिस को दी। अमांपुर के थानाध्यक्ष चंचन सिरोही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना के संबंध में परिजनों और आस पास के लोगों से पूछताछ की। शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष चंचल सिरोही का कहना है कि युवक परवेज ने खुदकुशी की है।

पूछताछ में सामने आया है कि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व परवेज की पत्नी रुकसार की बीमारी से मौत हो गई थी। वह अवसाद में रहने लगा था। इसी के चलते उसने खुदकुशी की है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: चंदन हत्याकांड...न्याय के लिए लखनऊ में धरने पर बैठे चंदन के पिता

ताजा समाचार

कानपुर-गाजियाबाद एक्सप्रेस वे: अब पांच घंटे में कानपुर से नोएडा और गाजियाबाद पहुंच सकेंगे: प्रदेश के 9 जिलों से होकर गुजरेगा
दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, एक ही परिवार के तीन लोगों की चाकू घोंपकर हत्या
कानपुर में दहेज हत्या में पति को 10 साल, सास-ससुर को 7-7 साल की कैद: कोर्ट ने तीनों पर 16-16 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कानपुर सेंट्रल से चलने वाली 27 ट्रेनें 12 घंटे तक लेट...यात्रियों के टिकट लौटाने का सिलसिला जारी
कानपुर में अधजले शव की हत्या का मामला: दुष्कर्म की आशंका में बनाई गई स्लाइड, ज्वलनशील पदार्थ से जलाया गया
कानपुर में पुलिस परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने दी जान: छोटी बहन बोली- रात में दीदी ने बात की, सुबह उठने पर फंदे से शव लटका मिला