Kanpur: वृद्धा को तेज रफ्तार कार ड्राइवर ने कुचला; मौत, घटना सीसीटीवी में कैद, आरोपी भागने में रहा कामयाब

Kanpur: वृद्धा को तेज रफ्तार कार ड्राइवर ने कुचला; मौत, घटना सीसीटीवी में कैद, आरोपी भागने में रहा कामयाब

कानपुर, अमृत विचार। ग्वालटोली थानाक्षेत्र में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। जहां अपार्टमेंट से रोज की तरह अपना काम खत्म करके घर लौट रही महिला को अंदर कार लेकर घुसते युवक ने अचानक दाहिनी मोड़ते हुए कुचल दिया। महिला की कार के बोनट और सामने पिलर के बीच दबकर चीखें निकल गईं। हादसा देख वहां पर अफरातफरी मच गई। आसपास के लोग दौड़े और उसे नाजुक हालत में हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है, कि कार मालिक अपने आरोपी बेटे के साथ महिला को एंबुलेंस में लेकर किसी तरह पहुंचा और लावारिस छोड़ कर भाग निकला। परिजनों का आरोप था कि युवक कार चलाना सीख रहा था। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। 

हैनीमैन तिराहा रोड के पास आनंद ऐश्वर्या अपार्टमेंट स्थित है। यहां ग्वालटोली अहिराना निवासी 44 वर्षीय जगवती पिछले 10 वर्षों से अपार्टमेंट के घरों में साफ-सफाई का काम करती थी। उसके ड्राइवर बेटे राजेश कुमार यादव ने बताया कि रोज की तरह मां अपना काम खत्म करके घर की लिए अपार्टमेंट से बाहर निकल रही थीं। तभी 10.22 मिनट पर बाहर से एक फ्लैट निवासी युवक कार से अंदर दाखिल हुआ।

इसके बाद उसने अचानक दाहिनी कार मोड़ते हुए सामने आ रही महिला जगवती पर कार चढ़ा दी। जिससे वह बोनट और सामने के पिलर के बीच बुरी तरह से दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई। दिल दहला देने वाले इस हादसे को देख वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। शोर मचाने पर कार को पीछे कराया गया। इसके बाद नाजुक हालत में महिला को हैलट अल्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने चेकअप करते ही मृत्यु घोषित कर दिया। इधर सिक्योरिटी गार्ड और अन्य लोगों ने परिजनों को फोन कर हादसे की जानकारी दी। जिससे लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई।

परिजनों का गंभीर आरोप था कि वह युवक कार चलाना सीख रहा था। इसी कारण आरोप है, कि ब्रेक मारने की जगह एक्सीलेटर पर पैर रख दिया। उसकी हड़बड़ाहट में हादसा हुआ है। पुलिस ने अपार्टमेंट पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर कार को थाने के बाहर खड़ा करा दिया है। देर शाम तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर पुलिस के पास नहीं पहुंची थी। ये हादसा वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। इस संबंध में ग्वालटोली थाना प्रभारी दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जा रही है। प्रथम दृष्टया लोगों से बात करने पर पता चला है कि इसी अपार्टमेंट में तुषार नाम का युवक कार चला रहा था। उसी से हादसा हुआ है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: काकादेव कोचिंग इंस्टीट्यूट 'विद्यापीठ' में शार्ट सर्किट से लगी आग, दमकल मौके पर मौजूद